Gardening Tips: करी पत्ता के पौधे में है कीड़ों और मिली बग का आतंक, तो ये देसी टॉनिक मिटा देगा सब कीड़ों का नामो-निशान, घर पर ऐसे करें तैयार।
करी पत्ता के पौधे में है कीड़ों का आतंक
अक्सर करी पत्ता के पौधे में कीड़े लग जाते है कीड़े लगने की वजह से पौधा हेल्दी नहीं बन पाता है और अच्छे से पौधे की ग्रोथ नहीं होती है। अगर आपके करी पत्ता के पौधे में भी कीड़े और मिली बग लग रहे है तो ये देसी टॉनिक आपके करी पत्ता के पौधे के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होगा। इस देसी टॉनिक को आप अपने घर में ही बड़ी आसानी से तैयार कर सकते है। इसका छिड़काव पौधे में करने से सारे कीड़े पौधे में से गायब हो जाएंगे और पौधा हरा भरा घना होने लगेगा। तो चलिए जानते है इस टॉनिक को कैसे घर पर तैयार किया जा सकता है।
घर पर ऐसे करें तैयार देसी टॉनिक
इस देसी टॉनिक को तैयार करने के लिए कड़वे नीम की 1 किलो हरी पत्तियों को 5 लीटर पानी में 2 से 4 घंटे के लिए भिगोकर रख देना है। फिर पानी में से पत्तियां निकाल कर पत्तियों को अच्छे से पीस लेना है और जो बचा हुआ नीम का पानी है उसमे गोंद के साथ पीसी हुई नीम की पत्तियों को मिलाकर देसी कीटनाशक टॉनिक तैयार कर लेना है।
ये देसी टॉनिक मिटा देगा सब कीड़ों का नामो-निशान
ये देसी कीटनाशक टॉनिक आपके करी पत्ते के पौधे के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी साबित हो सकता है। ये तैयार किया हुआ देसी कीटनाशक टॉनिक का इस्तेमाल आपको हफ्ते में 2 बार करी पत्ता के पौधे में छिड़काव करना है और करी पत्ते के पौधे को धूप में रखना है। करी पत्ता के पौधे के लिए सूरज की रोशनी बहुत ज्यादा असरदार और उपयोगी होती है। ऐसा करने से करी पत्ता के पौधे में से सभी कीड़े और मिली बग मर जाएंगे और पौधा हरा भरा घना होने लगेगा।