पैसो की लगी छल्ली, कद्दू की खेती किसान के लिए चमत्कार, एक बीघा से 1.5 लाख कमाते है, जानिये कैसे।
कद्दू की खेती किसान के लिए चमत्कार
कद्दू की खेती ने किसान को किया खुश। किसी चमत्कार से कम नहीं उनके लिए कद्दू की खेती। आपको बता दे कि किसान पहले पारंपरिक फसलों की खेती करते थे लेकिन अब उन्होंने कद्दू की खेती शुरू किया है। जिससे से उन्हें अच्छा खासा मुनाफा हो रहा है और कद्दू की खेती में उन्हें खर्चा भी नहीं आ रहा, मेहनत भी कम लग रही है। लेकिन सब्जी और बीज बेंच कर तगड़ी कमाई हो रही है।
दरअसल हम बात कर रहे हैं बाराबंकी जिले के रहने वाले किसान जगदीश कुमार की जो के कद्दू की खेती से पैसा के साथ-साथ नाम भी कमा रहे हैं और आज वह सभी किसानों के लिए मिशाल भी बनते जा रहे हैं। क्योंकि उन्हें एक बीघा जमीन से ही कद्दू की खेती से डेढ़ लाख रुपए की कमाई हो रही है। चलिए आपको बताते हैं वह कद्दू की खेती कैसे करते हैं और इस खेती में निवेश कितना करते हैं।
कद्दू की खेती
कद्दू की खेती सभी किसान बड़े आसानी से कर सकते हैं। क्योंकि कद्दू एक ऐसी सब्जी है जो खेती किसानी करते हैं या जिनके पास थोड़ी सी भी जमीन है तो वह कद्दू बड़े आसानी से लगा सकते हैं। इसे उगना बहुत आसान है। वह बढ़िया से दो-तीन बार खेत जोत देते हैं और फिर समतल जमीन में बीज लगा देते हैं। जिसके बाद करीब 40 दिनों में फसल तैयार हो जाती है। यानी की बेहद कम समय में कमाई होने लगती है। चलिए जानते हैं वह कितना खर्च करते हैं।
कद्दू की खेती में निवेश और कमाई
कद्दू की खेती उनके लिए मुनाफे का सौदा है क्योंकि बेहद कम लागत में अधिक कमाई हो रही है। वह कहते हैं कि एक बीघा में कद्दू की खेती कर रहे हैं जिसमें लगभग चार से ₹5000 खर्च होता है। लेकिन कमाई की बात करें तो 1.7 लाख रुपए वह इससे कमा लेते हैं। लेकिन कमाई कभी-कभी बहुत ज्यादा भी हो जाती है। जब कद्दू की डिमांड बढ़ती है उस समय बढ़िया कीमत मिलती है।
कद्दू की सब्जी के साथ-साथ कद्दू का बीज किसान बेंच देते हैं। इस तरह किसान की आर्थिक स्थिति कद्दू की खेती की वजह से मजबूत हो गई है और यह खेती 40 दिनों में तैयार हो जाती है। इसलिए बहुत ज्यादा किसान को समय और पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे।
यह भी पढ़े- गमलें में ऐसे लगाएं ड्रैगन फ्रूट, सेहत के लिए है फायदेमंद, देखने वालो की लग जायेगी लाइन