Gardening tips: गार्डन में लगाएं ये रंग बिरंगा फूल का पौधा, इसके खूबसूरत ढेरों फूलों से गार्डन की शोभा 4 गुना बढ़ जाएगी, जाने नाम और काम

On: Wednesday, September 11, 2024 12:09 PM
Gardening tips: गार्डन में लगाएं ये रंग बिरंगा फूल का पौधा, इसके खूबसूरत ढेरों फूलों से गार्डन की शोभा 4 गुना बढ़ जाएगी, जाने नाम और काम

Gardening tips: गार्डन में लगाएं ये रंग बिरंगा फूल का पौधा, इसके खूबसूरत ढेरों फूलों से गार्डन की शोभा 4 गुना बढ़ जाएगी, जाने नाम और काम

रंग बिरंगा फूल का पौधा

अक्सर लोग तरह-तरह के फूल शो वाले पत्ते के पौधे को गार्डन में लगाते है आज हम आपको एक ऐसे फूल के पौधे के बारे में बता रहे है जिसे आप अपने गार्डन या बालकनी कही पर भी लगाएंगे तो आपके गार्डन और बालकनी की सुंदरता 4 गुनी ज्यादा बढ़ जाएगी। इसके खूबसूरत फूल के पौधे में ढेरों अनगिनत फूल लद कर लगते है जो बहुत ज्यादा आकर्षित और मनमोहक दिखाई देते है। इस फूल के पौधे को गार्डन में जरूर ही लगाना चाहिए। तो चलिए जानते है कौन-सा फूल का पौधा है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: अमरुद की 1 पत्ती से उगेगा अमरुद का पौधा, बीज या कलम की नहीं पड़ेगी जरूरत, जाने पत्ती से पौधा लगाने का तरीका

गार्डन में लगाएं खूबसूरत फूल का पौधा

हम जिस फूल के पौधे की बात कर रहे है उस फूल के पौधे का नाम मॉस रोज़ पर्सलेन है। इसके पौधे को पोर्टुलाका के नाम से भी जाना जाता है। मॉस रोज़ पर्सलेन फूल बहुत ज्यादा सुंदर होते है। मॉस रोज़ पर्सलेन फूल का रंग सफ़ेद, गुलाबी, लाल, पीले, नारंगी, बैंगनी, दो रंगों के चमकीले आदि के रंगों में होते है। मॉस रोज़ पर्सलेन फूल के पौधे को धूप की जरूरत होती है। इसलिए इसे ऐसी जगह पर रखना चाहिए जहा अच्छी धूप आती रहे। इसका पौधा छोटे-छोटे फूलों का गुच्छा बनाकर खिलता है।

कैसे लगाएं पौधा

मॉस रोज़ पर्सलेन फूल के पौधे को कलम या बीज दोनों के माध्यम से लगाया जा सकता है या फिर आप इसे नर्सरी से भी खरीद कर भी गार्डन में लगा सकते है। इसके पौधे को अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी में लगाना चाहिए। मॉस रोज़ पर्सलेन फूल का पौधा जमीन में अच्छे से फैलता है लेकिन आप इसके कंटेनर या बड़े गमले में भी लगा सकते है। इसके पौधे में अच्छी खाद डालनी चाहिए और पौधे की देख रेख करनी चाहिए। मॉस रोज़ पर्सलेन फूल का पौधा गर्मी को सहन कर सकता है।

यह भी पढ़े भूलकर भी तुलसी के पास कभी न लगाएं ये पौधे, घर में आ जाएगी दरिद्रता और कंगाली, जाने कौन-से पौधे है

Leave a Comment