किसानों की मौज करा देगा ये यंत्र, 20 फीसदी बढ़ा देगा उत्पादन, Video में देखें खेतों में कैसे मचा रहा धूम।
किसानों की मौज करा देगा ये यंत्र
नमस्कार किसान भाइयों आज हम आपके लिए फिर एक नया वायरल वीडियो लेकर आए हैं। जिसमें खेती किसानी के काम को आसान करने और उपज ज्यादा करने के बारे में एक कमाल के कृषि यंत्र के बारे में बताया गया है। यह कृषि यंत्र आपके फसल का उत्पादन 10 से 20 फ़ीसदी से भी ज्यादा बढ़ा सकता है। इसका इस्तेमाल करना बेहद आसान है। इससे फायदा ही फायदा है। चलिए बताते हैं यह काम कैसे करेगा।
20 फीसदी बढ़ा देगा उत्पादन
आज के इस वायरल वीडियो में किसानों को एक कृषि यंत्र से अवगत कराया गया है। इस कृषि यंत्र का इस्तेमाल अरहर जैसी फसलों में होता है। जब पौधा थोड़ा बड़ा हो जाता है तो किसान उसकी कटाई-छटाई कर सकते हैं। जिससे ज्यादा शाखाएं आएंगी, ज्यादा उपज मिलेगा, इसके लिए एक यंत्र बाजार में मिल रहा है जो की किफायती दाम पर मिल रहा है। इसका इस्तेमाल करके किसान बड़े पैमाने पर भी अरहर की खेती कर रहे हैं तो फटाफट काम कर सकते हैं और अपनी उपज बढ़ा सकते हैं। जिससे ज्यादा कमाई होगी। चलिए वीडियो में इस यंत्र के बारें में A to Z जानकारी लेंगे।
Video में देखें खेतों में कैसे मचा रहा धूम
नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं क्रॉप ट्रिमर के बारे में जानकारी दी गई है। इससे फसल की कटाई छटाई किसान भाई कर सकते हैं। इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है। हर कोई इसका इस्तेमाल कर सकता है। इसे चलाने के लिए बैटरी की आवश्यकता है। किसान जिस बैटरी से फसलों में खाद, कीटनाशक आदि छिड़कते हैं उसी से यह भी चला सकते हैं।
यह भी पढ़े-किसान का फर्स्ट क्लास जुगाड़, बचा रहा 50 हजार, Video में देखे कैसे भूसे से बनाया कोल्ड स्टोरेज