भूलकर भी तुलसी के पास कभी न लगाएं ये पौधे, घर में आ जाएगी दरिद्रता और कंगाली, जाने कौन-से पौधे है।
तुलसी के पौधे का महत्त्व
वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी का पौधा बहुत ज्यादा शुभ माना जाता है तुलसी के पौधे को घर के आंगन में लगाने से घर में खुशहाली और सकारत्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है कहते है की तुलसी के पौधे को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है और भगवान विष्णु को तुलसी बहुत ज्यादा पसंद है। इसलिए तुलसी का पौधा घर में जरूर लगाना चाहिए। तुलसी का पौधा दो प्रकार का होता है एक श्यामा तुलसी होती है जिसकी पत्तियां हलकी बैंगनी रंग की होती है और दूसरी रामा तुलसी होती है जिसकी पत्तियां हरे रंग की रहती है।
तुलसी के पास न लगाएं ये पौधे
- कैक्टस का पौधा
- गुलाब का पौधा
- शमी का पौधा
- कांटेदार पौधे
कभी न लगाएं काटेंदार पौधे
तुलसी के पौधे के पास कांटेदार पौधे कभी भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए वैसे शमी का पौधा बहुत ज्यादा शुभ होता है लेकिन शमी के पौधे को तुलसी के पास नहीं लगाना चाहिए शमी और तुलसी के पौधे में कुछ फिट की दूरी रखनी चाहिए। गुलाब के पौधे में भी काटें मौजूद होते है तुलसी के पौधे के पास गुलाब के पौधे को नहीं रखना चाहिए क्योकि कांटेदार पौधों को तुलसी के पास लगाने से घर में परेशानियां बढ़ती है और घर में दरिद्रता और कंगाली आती है। कैक्टस का पौधा तो भूलकर भी तुलसी के पास नहीं लगाना कैक्टस के पौधे में सिर्फ काटें ही काटें मौजूद होते है ये पौधा शुभ नहीं होता है।
इस दिन न चढ़ाएं तुलसी में जल
तुलसी के पौधे में जल चढ़ाना बहुत ज्यादा अच्छा होता है लेकिन बुधवार के दिन तुलसी के पौधे में भूलकर भी जल नहीं चढ़ाना चाहिए और सिर्फ बुधवार ही नहीं रविवार और ग्यारस के दिन भी तुलसी के पौधे में जल नहीं चढ़ाया जाता है कहा जाता है की ग्यारस के दिन तुलसी माता निर्जला व्रत रखती है इसलिए तुलसी के पौधे में ग्यारस के दिन जल नहीं चढ़ाते है और बुधवार और रविवार को तुलसी की पत्तियां कभी भी नहीं तोड़नी चाहिए।