भेड़ पालकर 5 लाख सालाना कमा रहे 60 वर्ष के बुजुर्ग किसान, जानिए दूधनाथ पाल की सफलता की कहानी।
भेड़ पालन से हो रही लाखों में कमाई
भेड़ बकरी पालन कमाई का एक बढ़िया जरिया है। यह एक तरह से एटीएम की तरह काम करती है। जब पशुपालको को जरूरत होती है वह अपने भेड़ बकरी बेचकर कमाई कर लेते हैं। लेकिन आज हम एक ऐसे पशुपालक की सफलता की कहानी लेकर आए हैं जो की 60 वर्ष के बुजुर्ग है और इस उम्र में वह भेड़ पालन करके चार से पांच लाख रुपए सालाना कमा रहे हैं। आपको बता दे कि यह सुल्तानपुर के निवासी हैं इनका नाम दूधनाथ पाल है। चलिए आपको बताते हैं कि उन्होंने कितनी भेड़ पाली हुई है और उनकी भेड़ कितने दिन में तैयार हो जाती है, कैसे इन्हें इतना ज्यादा फायदा भेड़ पालन में हो रहा है।
यह भी पढ़े- किसान का फर्स्ट क्लास जुगाड़, बचा रहा 50 हजार, Video में देखे कैसे भूसे से बनाया कोल्ड स्टोरेजयह भी पढ़े-
ऐसे मिली भेड़ पालन में सफलता
भेड़ पालन करके अच्छी खासी कमाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको उनकी देखरेख भी बढ़िया से करनी पड़ेगी। अच्छा दाना पानी देना पड़ेगा। अगर उनकी बढ़िया से देखभाल की जाए तो एक भेड़ 5 महीने में ही तैयार हो जाती है। लेकिन अधिक से अधिक 6 से 7 महीने का फिर भी समय देखे तो अगर लग जाता है तो भी बढ़िया कमाई यहां पर हो रही है। लेकिन नुकसान से बचना चाहते हैं तो साफ सफाई का ध्यान रखें।
100-150 भेड़ो से दूधनाथ पाल की चमकी किस्मत
पशुपालक बड़े पैमाने पर पेड़ का पालन कर रहे हैं। जिसमें उन्होंने बताया कि 1 साल में वह करीब 100 भेड़ की बिक्री कर देते हैं। जिससे चार से लेकर 5 लाख तक की रकम उन्हें मिल जाती है। उन्होंने बताया कि एक भेड़ 6 महीने में आराम से तैयार हो जाती है, और उसकी कीमत 6 से लेकर ₹7000 होती है। इस तरह से अगर 100-150 भेड़ो की बिक्री कर देते हैं तो कितना ज्यादा मुनाफा होगा। वह देसी नस्ल की भेड़ का ज्यादातर पालन करने पर वह जोर देते हैं। इस तरह अगर आप बेहतरीन नस्ल का पालन नहीं भी करें तो भी मेहनत से लाखों रुपए भेड़ पालन से ही कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े- मक्खी भगाने का मुफ्त का देसी जुगाड़, घर-गौशाला में करेगा कमाल, Video में देखें जुगाड़ का जादू