इस मुर्गी का पालन करके नोटों से गचागच भर जाएगी किसान भाई के घर की तिजोरी, मीट हो या अंडा सोने के भाव में बिकती है हर चीज
आखिर कौन-सी है ये मुर्गी
दोस्तों कई किसान खेती-बाड़ी के साथ-साथ मुर्गी और बकरियों का भी पालन करते हैं जिससे उन्हें 2 गुना प्रॉफिट कमाने को मिलता है। बकरियां और मुर्गियों का पालन करना काफी ज्यादा अच्छी बात होती है। साथ ही इससे किसान खेती और पशुपालन करके भी दोनों स्तरों से बहुत ही तगड़ा मुनाफा कमा लेते हैं और अपनी आर्थिक स्थिति में काफी अच्छे सुधार ला लेते हैं जिससे उनके रोजगार में बढ़ोतरी होती है और बेरोजगारी कम होती है। आईये आज हम भी इस आर्टिकल के जरिए आपको एक बहुत ही अच्छी नस्ल की मुर्गी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका पालन करके आप भी रातों-रात अमीर बन जाएंगे और लाखों रुपए कमा लेंगे।
कैसे करें इस मुर्गी का पालन
दोस्तों हम बात कर रहे हैं टर्की मुर्गी के पालन के बारे में टर्की मुर्गी का मांस बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट होता है और इसकी डिमांड देश विदेश तक बनी रहती है साथ ही इसका पालन करने मैं आपको अधिक मेहनत भी नहीं लगेगी। यदि आप इसका पालन करते हैं तो आप आसानी से अन्य मुर्गियों की प्रजातियां का जिस तरह से पालन करते हैं, वैसे ही आप इसका पालन कर सकते हैं। टर्की मुर्गी का पालन भारत में बड़े पैमाने पर किस करते हैं। इसकी तुलना बड़ी पक्षियों के रूप में की जाती है। मुर्गी मुख्य रूप से दो प्रजाति की पाई जाती है। जिनमें नेत्रांकित टर्की और जंगली टर्की हैं।
कितना होगा मुनाफा ?
एक टर्की के लिए करीब 4 से 5 वर्ग फुट आराम के लिए जगह चाहिए यदि महीने की बात की जाए तो 200 से 150 रुपये की लागत प्रति टर्की पर आ जाता है, टर्की एक साल में 15 किलो तक का हो जाता है जिंदा टर्की 500 रुपये प्रति किलो बिकता है, एक पक्षी करीब 5300 रुपये में बिक जाएगा एक टर्की पर 3300 रुपये तक का मुनाफा करा सकती है।