नाम अविशान, दूध-ऊन-वजन में सबसे आगे, इस कमाऊ भेड़ के पालन से पैसो की झमाझम होगी बारिश। चलिए जानें इसे भेड़ की खासियत।
नाम अविशान, दूध-ऊन-वजन में सबसे आगे
अगर आप भेड़ पालन करके अच्छी खासी कमाई करना चाहते हैं तब हम आज आपको एक ऐसी भेड़ की नस्ल बताने जा रहे हैं जिसका विकास एक लंबे समय, रिसर्च के बाद हुआ है। जी हां आपको बता दे कि करीब 16 साल रिसर्च करने के बाद अविशान नाम की भेड़ को विकसित कर पाए हैं। यह एक खास नस्ल है जो अन्य भेड़ की नस्लों से दूध देने में, ऊन देने में और वजन बढ़ाने में आगे हैं। चलिए आपको इस नस्ल की खासियत बताते हैं।

इस भेड़ के पालन से होंगे मालमाल
नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए अविशान नस्ल की भेड़ की खासियत।
- यह भेड़ 1 साल में 8 बच्चे देने की क्षमता रखती है। क्योंकि यह साल में दो बार प्रजनन करती है। जिसमें एक बार में ही तीन से चार बच्चे दे सकती है।
- इस भेड़ की एक और खासियत यह है कि यह अन्य भेड़ की तुलना में 30% ज्यादा तेजी से बढ़ती है। जिसकी वजह से पशुपालकों को कम समय में ज्यादा फायदा होता है।
- इतना ही नहीं यह भेड़ ऊन ज्यादा देती है। अगर आप ऊन के लिए भेड़ का पालन कर रहे हैं तो आपको बता दे कि यह 40% अधिक ऊन देने की क्षमता रखती है।
- अगर आप दूध के लिए भेड़ का पालन कर रहे हैं तो उसमें भी यह अव्वल है। यह 200 ग्राम ज्यादा दूध देने की क्षमता रखती है। अन्य भेड़ की तुलना में इससे अधिक दूध प्राप्त होगा। इस तरह आप किसी भी कारण से इस भेड़ का पालन करना चाहते हो आपको फायदा ही फायदा होगा।
- यह वजन बढ़ाने में भी बहुत आगे हैं। एक साल में इस भेड़ का वजन 34 किलो तक हो जाता है। क्योंकि 3 किलो के साथ तो यह पैदा ही होती है। 3 महीने के भीतर 16 किलो वजन होता है और 6 माह में 25 किलो की हो जाती है। इस तरह आप देख सकते हैं इसकी ढेर सारी खासियत है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद













