गाय-भैंस पालन के लिए 2 लाख से अधिक सब्सिडी दे रही सरकार, 90% मिल रही आर्थिक मदद, जानिए कहां से करें आवेदन

गाय-भैंस पालन करने का मन बना रहे हैं तो चलिए आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताते हैं जिसमें 2,18,000 रु की आर्थिक मदद दी जा रही है-

गाय-भैंस पालन पर सब्सिडी

गाय, भैंस दुधारू पशु है, इनका पालन करना कमाई का एक अच्छा विकल्प है। इसीलिए मध्य प्रदेश राज्य सरकार भी पशुपालन को बढ़ावा दे रही है। इससे दूध उत्पादन में वृद्धि होगी। इसमें आपको बता दे की 2,18,000 की भैंस पालन में मदद की जा रही है। गाय पालन में भी आर्थिक मदद 90% मिलेगी। वह लोग जो पशुपालन करना चाहते हैं उन्हें भारी आर्थिक मदद इससे मिल जाएगी। लगभग 90% खर्च सरकार उठा रही है, तो चलिए आपको बताते हैं योजना के बारे में, पात्रता क्या रहेगी, और आवेदन कहां से करना है।

मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना

दरअसल, हम मध्य प्रदेश राज्य सरकार के मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रधान योजना की बात कर रहे हैं। इस योजना का लाभ प्रदेश के बैगा, सहरिया और भरिया जनजातीय वर्ग के किसानों को, पशुपालकों को मिलेगा। जिसमें परिवार की वार्षिक का 1 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। वह मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए। इस योजना के तहत दो दुधारू गाय या दो दुधारू भैंस पालन के लिए 90% सब्सिडी दी जाती है।

यह भी पढ़े- देसी गाय के लिए सरकार देगी 30 हजार रुपए, प्राकृतिक खेती के लिए कृषि मंत्री ने लिए बड़े फैसले, जानें किन किसानों को होगा फायदा

गाय-भैंस पर 90% अनुदान

गाय-भैंस जैसे दुधारू पशु महंगे बिकते हैं। जिनकी खरीदी करना अब आसान नहीं रह गया है। अगर एक बढ़िया दूध देने वाली गाय या भैंस का पालन करना हो तो अच्छा खासा खर्चा बढ़ जाता है। लेकिन इसमें अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। अगर आप इस जनजातीय वर्ग से संबंधित है तो मुख्यमंत्री दुधारू पशु प्रदाय योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसमें दो गाय का पालन करने के लिए 1,70,325 रु अनुदान मिलता है। यानी की 90% सब्सिडी दी जाती है। 10% किसान को खर्च करना पड़ेगा। जिसमें 18925 रु आते हैं।

वहीं दो भैंस का पालन करते हैं तो 2,18,700 रु की सब्सिडी मिलती है। यहां पर पशुपालक को 10% मतलब की 24,300 रु खर्च करना पड़ेगा। इस तरह साफ-साफ यहां पर जानकारी दी गई है कि 90% सरकार देगी, 10% किसान को खर्च करने पड़ेंगे। यह सब्सिडी की राशि उस समय, पशु की कीमत के आधार पर होगी।

कहां करें आवेदन

अगर इस योजना के लिए इच्छुक है, पात्र है तो ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ग्राम पंचायत या पशुपालन विभाग में जाकर आवेदन कर सकते हैं, या योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय आपके पास मध्य प्रदेश का निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, समग्र आईडी कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, वोटर आईडी कार्ड, बैंक खाते का विवरण, फोन नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए।

यह भी पढ़े- खेती की पढ़ाई की है तो IFFCO में 70 हजार रुपए की मिल रही नौकरी, यहां से कर सकते हैं 15 मार्च तक आवेदन

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment