पानी की चिंता छोड़े किसान, बूंद-बूंद पानी से बंपर मिलेगी पैदावार, ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर 80% सब्सिडी मिल रही, जानिए योजना

इस लेख में आपको को बताया गया है कि कम पानी में खेती करने के लिए किस आधुनिक कृषि यंत्र का इस्तेमाल करें, जिसमें ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर सब्सिडी के बारे में जानकारी लेंगे, जिससे लागत कम आएगी-

कम पानी में खेती

खेती करने के लिए सबसे पहले जमीन और पानी के बारे में एक किसान सोचता है। अगर जमीन है, पानी की सुविधा नहीं है तो कोई भी किसान खेती के बारे में नहीं सोच सकता है। लेकिन आपको बता दे कि कम पानी में भी खेती की जा सकती है। पानी की थोड़ी बहुत भी सुविधा है या नहीं है तो सरकार हर तरह की मदद दे रही है। तालाब पर भी अनुदान मिलता है। तलाब बनाकर बारिश का पानी भी इकट्ठा कर सकते हैं। अगर पानी की थोड़ी बहुत भी सुविधा है तो भी आप खेती कर सकते हैं। जिसमें ड्रिप सिंचाई तकनीकी और मिनी स्प्रिंकलर तकनीकी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इससे पूरे खेत में पानी आपको बहाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जितनी आप फसल लगाएंगे उन फसलों में बूंद-बूंद पानी जाएगा। जैसे की सब्जी की खेती कर रहे हैं या फिर फलों की खेती कर रहे हैं तो ड्रिप लगा सकते हैं, फव्वारा भी लगा सकते हैं। जिससे हर तरह की फसलों को पानी मिलता है।

ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर 80% सब्सिडी

बिहार राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना चलाई जा रही है। जिसके तहत ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर 80% सब्सिडी दी जा रही है। ताकि किसान कम पानी में भी बेहतरीन खेती कर सके ,फसलों तक बूंद-बूंद पानी पहुंचा सके। इससे पानी की बचत होगी और अच्छा उत्पादन मिलेगा ,पानी सीधा जड़ों में जाएगा। पूरे खेत में पानी नहीं जाएगा, तो खरपतवार की समस्या भी कम होगी। ड्रिप सिंचाई सिस्टम के द्वारा किसान खाद भी दे सकते हैं। इससे खाद की लागत भी कम होगी, यानी कि फायदा ही फायदा।

यह भी पढ़े- गन्ना किसानों को केंद्र सरकार से मिला बंपर उपहार, पहले से ज्यादा मिलेगा गन्ना का भाव, जानिए कितना हुआ इजाफा

लाभ कैसे मिलेगा

अगर आप बिहार के किसान है लाभ लेना चाहते हैं तो यह रही https://horticulture.bihar.gov.in/ आधिकारिक वेबसाइट। यहां पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह बिहार सरकार की उद्दान निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट है। इसके होम पेज पर योजना का विकल्प मिलेगा। योजना का नाम प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना है, जिस पर जाकर आप ड्रिप सिंचाई या मिनी स्प्रिंकलर सब्सिडी योजना में आवेदन कर सकते हैं। यहां पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म उपलब्ध होता है। जिसमें मांगी गई जानकारी को सही-सही भर कर जमा करना होता है। अगर अपने हाल ही में इस योजना का फायदा नहीं लिया है तो आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- गन्ना किसानों के खिले चेहरे, कीटनाशक हुए सस्ते, सब्सिडी का भी मिलेगा फायदा, जाने 3 कीटनाशकों के नाम और गिरे भाव

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment