जंगली जानवरों से फसल की होगी सुरक्षा, 75 हजार किसानों के खेतों में होगी तारबंदी, उद्योग मंत्री ने कर दी बड़ी घोषणा, 324 करोड रुपए होंगे खर्च

किसानों के खेतों में तारबंदी की जाएगी। जिससे जंगली जानवर या अन्य किसी तरह से फसलों को नुकसान नहीं होगा। चलिए बताते हैं उद्योग मंत्री द्वारा किसानों के लिए ऐलान-

फसल की सुरक्षा

किसानों को अपनी फसल की सुरक्षा रात दिन बराबर करनी पड़ती है। अगर जंगली जानवरों का खतरा रहता है तो जिसमें तारबंदी एक मजबूत विकल्प है, खेत की सुरक्षा का। लेकिन इसमें भारी भरकम खर्च बैठता है। जिसकी वजह से सभी किसान खेतों में तारबंदी नहीं कर सकते। लेकिन किसानों को अनुदान दिया जा रहा है। ताकि वह कम लागत में तारबंदी कर सके।

आपको बता दे की राजस्थान सरकार द्वारा तारबंदी योजना चलाई जा रही है। जिसमें 75000 किसानों को तारबंदी के लिए 324 करोड रुपए का लाभ मिलेगा। चलिए आपको बताते हैं विधानसभा में उद्योग मंत्री के के बिश्नोई ने तारबंदी योजना के बारे में क्या जानकारी दी।

तारबंदी अनुदान योजना

राजस्थान में तारबंदी अनुदान योजना चलाई जा रही है। इसमें कई सालों से किसानों को तारबंदी करने के लिए अनुदान दिया जाता है। उनकी आर्थिक मदद की जाती है। बीते वर्ष 50000 किसानों को तारबंदी योजना का लाभ मिला है। वही इस साल उद्योग मंत्री के के बिश्नोई ने विधानसभा में यह बताया कि 75000 किसानों को 30000 किलोमीटर तारबंदी के लिए 324 करोड रुपए अनुदान दिए जाएंगे। तारबंदी करके किसान अपने खेत की सुरक्षा कर पाएंगे। इसके अलावा तारबंदी के पात्रता के नियमों में भी बदलाव किया गया है।

भूमि की अनिवार्यता के जो नियम थे उनमें भी बदलाव हुआ है पहले 5 हेक्टेयर तक की जमीन कम से कम होने पर ही तारबंदी योजना का लाभ दिया जाता था। लेकिन अब इसे कम करके 2.5 हेक्टेयर कर दिया गया। तो अगर किसान सामूहिक आवेदन तारबंदी के लिए करते हैं तो कम से कम 2.5 हेक्टेयर भी जमीन होगी तो भी उनको फायदा मिल जाएगा। इससे छोटे किसानों को भी फायदा होगा।

तारबंदी अनुदान योजना

यह भी पढ़े- किसानों को फ्री में दिए जा रहे ट्रैक्टर, पावर वीडर और अन्य कृषि यंत्र, 2 दिन का बचा है समय, मेगा सब्जी एक्सपो 2025 में किसानों की जाग रही किस्मत

तारबंदी के लिए 70% तक अनुदान

तारबंदी करने के लिए जो लागत आती है उसका आधा से ज्यादा खर्च सरकार उठा रही है। लेकिन किसान को यह लाभ अलग-अलग वर्ग के आधार पर दिया जा रहा है। जैसे की लघु एवं सीमांत किसानों को 60%, सामान्य वर्ग के किसानों को 50% और सामुदायिक आवेदन करने पर मतलब 10 या उससे अधिक किसान समूह बनाकर आवेदन करते हैं तो उन्हें 70% अनुदान लागत कर दिया जाता है। राजस्थान सरकार द्वारा 400 रनिंग मीटर तक तारबंदी करने के लिए किसानों को फायदा दिया जाता है। इस साल 75000 किसानों को 30000 किलोमीटर तारबंदी के लिए अनुदान मिलेगा। इस तरह ज्यादा से ज्यादा किसान इस बार इस योजना का फायदा उठाएंगे।

यह भी पढ़े- नलकूप के लिए 91 हजार रुपए तक सब्सिडी दे रही सरकार, जानिए क्या है योजना और कैसे मिलेगा लाभ

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद