डीजल पंप से छुटकारा प्राप्त करना चाहते हैं तो चलिए आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताते हैं जिससे मुफ्त में खेत की सिंचाई कर पाएंगे और पर्यावरण प्रदूषण भी नहीं होगा-
डीजल पंप से सिंचाई
एक अच्छी फसल लेने के लिए किसान को समय-समय पर सिंचाई करनी पड़ती है। जिसमें कुछ किसान ऐसे हैं जो डीजल पंप के द्वारा सिंचाई करते हैं, डीजल पंप से सिंचाई करने के कई दुष्प्रभाव है, जैसे कि पर्यावरण में प्रदूषण फैलता है, और यह किसानों को महंगा भी पड़ता है। जिससे सिंचाई की लागत अधिक हो जाती है। लेकिन किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। आपको बता दे की हरियाणा सरकार द्वारा किसानों को डीजल पंप से छुटकारा देने के लिए जबरदस्त योजना चालू की गई है। चलिए इसके बारे में बताते हैं।

सोलर पंप पर 75% सब्सिडी
हरियाणा राज्य सरकार द्वारा डीजल पंप का इस्तेमाल करने वाले किसानों को सोलर पंप 75% अनुदान पर दिए जा रहे हैं। जिससे उन्हें डीजल की जरूरत नहीं पड़ेगी और मुफ्त में खेत की सिंचाई होगी। क्योंकि सूर्य की रोशनी से बिजली उत्पन्न होगी। यहां पर किसानों को सिर्फ 25% लागत का खर्च करना होगा। जिसमें आपको बता दे की 3 एचपी मोनोब्लॉक से लेकर 10 एचपी सबमर्सिबल सोलर पंप दिए जा रहे हैं। जिससे किसानों को फायदा होगा। चलिए जानते हैं आवेदन की प्रक्रिया के बारे में।

आवेदन की प्रक्रिया
अगर हरियाणा के किसान डीजल पंप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सोलर पंप के लिए एक पात्र किसान है, जिसके लिए 21 अप्रैल 2025 से पहले सरल पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जिसमें सरल पोर्टल पर जाने के बाद नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग का चुनाव करेंगे और फिर सोलर पंप योजना पर क्लिक करके सही-सही जानकारी भरकर दस्तावेज को अपलोड करना है और फिर 25% जो आपको लागत का हिस्सा देना है। वह यहां पर जमा करना होगा और जिस कंपनी से सोलर पंप लेना चाहते हैं उसका भी चयन करना होगा। इसके बाद आवेदन पूरा होगा और जल्द से जल्द अनुदान की राशि के साथ सोलर पंप लगाया जाएगा।
इसलिए किसानों को अगर सोलर पंप सब्सिडी पर लेना है तो आवेदक से पहले वह कंपनी के बारे में जानकारी प्राप्त करें और अपने हिस्से की राशि की व्यवस्था करें।
यह भी पढ़े- इस विधि से करें धान की खेती, 4 हजार रु प्रति एकड़ सब्सिडी देगी सरकार, पानी की भी होगी बचत