62 साल की नवलबेन, पशुपालन से कर रही करोड़ो में कमाई, बेस्ट पशुपालक का मिल चुका अवार्ड, जानिए इनकी सफलता की कहानी

62 साल की नवलबेन, पशुपालन से कर रही करोड़ो में कमाई, बेस्ट पशुपालक का मिल चुका अवार्ड, जानिए इनकी सफलता की कहानी।

पशुपालन से पैसा और नाम कमाया

पशुपालन करके अगर आप कमाई करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी महिला की कहानी बताने जा रहे हैं जो की 62 साल की उम्र में भी पशुपालन करके कमाई कर रही है। आपको बता दे की नवलबेन 2020 से पशुपालन कर रही है और यह बनासकांठा गुजरात की रहने वाली है। यह पढ़ी-लिखी तो नहीं है लेकिन दूध बेचकर अच्छी खासी कमाई कर रही है। चलिए आपको बताते हैं उनके पास कितने पशु हैं और सरकार की तरफ से इन्हें कितनी बार सम्मानित किया गया है।

नवलबेन के पास कुल 145 पशु है

अगर आप कुछ करने के जान लेते हैं तो उम्र की सीमा भी नहीं रोक सकती है। जी हां जैसा कि नवलबेन कर रही है। वह 62 साल की उम्र में रोजाना दूध दुहने का काम करती है। उनके फार्म में 45 गाय और 80 भैंस है। यानी की कुल मिलाकर इनके पास 125 पशु है। इसके अलावा काम धाम करने के लिए इन्होंने 11 लोगों को भी रोजगार दिया हुआ है। यानी कि अकेले नहीं बल्कि 11 अन्य लोगों को भी यह पशुपालन से पेट भर रही हैं। चलिए आपको बताते हैं उन्हें अभी तक पशुपालन से जुड़े कितने अवार्ड मिल चुके हैं।

यह भी पढ़े- इसबगोल की खेती से एक एकड़ से 60 हजार रु कमाएं, जानिये कैसे करें इसबगोल की खेती, कितना आएगा खर्चा

5 अवार्ड से किया गया है सम्मानित

समाज में जब कोई व्यक्ति अच्छा करने लगता है तो सरकार के साथ-साथ पूरा समाज उन्हें सम्मानित करने लगता है। इसी तरह नवलबेन को भी सरकार ने कई तरह के पुरस्कार और सम्मान दिए हैं। आपको बता दे कि उन्हें अभी तक दो लक्ष्मी अवार्ड मिल चुके हैं जो कि उनके क्षेत्र से ही मिले हैं। इसके अलावा उन्हें तीन बेस्ट पशुपालक का अवार्ड मिल चुका है। यानी कि वह बहुत अच्छे से पशुपालन कर रही हैं। आपको बता दे कि वह आसपास के सभी गांव में अपने दूध की बिक्री करती है। बढ़िया क्वालिटी का दूध होने के कारण उनकी चर्चा चारों तरफ रहती है।

यह भी पढ़े- एक दिन में 72 हजार रु का दूध, 4 लाख रु का गोबर, इन 5 भैंसो ने सोने की स्याही से लिख दी तकदीर, जानिये सफलता का कारण

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद