सिर्फ 50 हजार में ट्रैक्टर उठा सकते है किसान, छोटे-बड़े सभी खेतों में करता है धांसू जुताई, जानिये फीचर्स

सिर्फ 50 हजार में ट्रैक्टर उठा सकते है किसान, छोटे-बड़े सभी खेतों में करता है धांसू जुताई, जानिये फीचर्स।

सिर्फ 50 हजार में ट्रैक्टर उठा सकते है किसान

ट्रैक्टर किसानों के लिए बहुत जरूरी कृषि यंत्र में से एक है। लेकिन कई ट्रैक्टर इतने महंगे आते हैं कि सभी किसान नहीं खरीद सकते हैं। हमारे देश में छोटे-बड़े सभी तरह के किसान है जो खेती करके अपना जीवन यापन करते हैं। जिसमें खर्चा भी आता है। खेत कि अगर बढ़िया से जुताई की जाए तभी फसल अच्छी होती है। कई बार जुताई करनी पड़ती है। जिसके लिए किसान किराए पर ट्रैक्टर लेते हैं। लेकिन अगर आप चाहे तो अपना खुद का भी ट्रैक्टर खरीद सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ट्रैक्टर की जानकारी देने जा रहे हैं जो की बेहद कम दाम में है। उसे 50000 की कीमत चुकाकर अपने घर ला सकते हैं।

दरअसल इस ट्रैक्टर को खरीदते समय 50000 की डाउन पेमेंट करके खरीद सकते हैं। इसकी कीमत की बात करें तो 3.5 लाख ही है। चलिए आपको इस ट्रैक्टर का नाम और इसके फीचर्स बताते हैं।

यह भी पढ़े- Fragrant Plants: खुशबू से भर जाएगा घर आंगन, लगाएं ये 10 खूबसूरत फूल, आनंद ही आनंद आएगा

ट्रैक्टर का नाम और फीचर्स

दरअसल हम Mahindra Yuvraj 215 NXT ट्रैक्टर की बात कर रहे है। नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार इस ट्रैक्टर के बारें में जानिये।

  • महिंद्रा का यह कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर है। इसका नाम युवराज 215 NXT है।
  • यह ट्रैक्टर छोटे-बड़े-संकरे खेतों में जुताई करता है।
  • इस ट्रेक्टर का इंजन 10.4 Kw (15 HP) है।
  • इसमें 2,300 का रेटेड RPM (r/min) और 778 किलोग्राम की हाइड्रॉलिक्स लिफ्टिंग क्षमता है।
  • इसकी कीमत ₹3.5 लाख रु है।
  • इसके साथ में एक कल्टीवेटर भी मिलेगा।

यह भी पढ़े- Success Story: दो भाइयों ने सेब-अनार नहीं इस फल की खेती से चमकाई किस्मत, 4 एकड़ से कमाएं 14 लाख, जानिए कैसे

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment