3 चीजे मुरझाये पौधे में फूंक देंगी जान, गर्मी में नहीं सूखेगा पौधा, बढ़ जायेगी बगिये की सुंदरता

3 चीजे मुरझाये पौधे में फूंक देंगी जान, गर्मी में नहीं सूखेगा पौधा, बढ़ जायेगी बगिये की सुंदरता। चलिए जानें गर्मी में पौधा सूखने से बचाने के लिए क्या करें।

गर्मी में पौधे रहे सूख ?

मई महीने में भयंकर गर्मी पड़ने लगती है। साथ ही साथ लू भी चलती है। जिससे पौधों की जान-सी निकल जाती है। शाम होते-होते पौधे मुरझा जाते हैं। वहीं कुछ पौधे कुछ ही दिन में सूख जाते हैं। फिर हमें नए पौधे लाने होते हैं। लेकिन अगर आप चाहे तो अपने पौधों को सूखने से बचा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं पौधों को गर्मियों में सूखने से बचाने के लिए मिट्टी में कौन सी तीन चीजे डालनी चाहिए।

3 चीजे मुरझाये पौधे में फूंक देंगी जान, गर्मी में नहीं सूखेगा पौधा, बढ़ जायेगी बगिये की सुंदरता

यह भी पढ़े- गमलें में ऐसे लगाये चुकंदर, खुद तो खाएंगे पड़ोसियों को भी बाटेंगे, जानिये चुकंदर के बीज लगाने से लेकर निकलने तक की जानकारी

मिट्टी में डालें ये चीजे 3 चीजे

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार गर्मियों में रखे पौधों का ख्याल।

  • गर्मी में पानी की कमी से पौधे सूखने लगते हैं। जिसके लिए सबसे पहले तो हमें पौधे के जो भाग सूख चुके हैं उन्हें कैंची से काटकर अलग कर देना है।
  • फिर गमले की मिट्टी निकालने पहले तो गमलें के चारों तरफ हाथो से धीरे-धीरे ठोकना है। उसके बाद पौधे के नीचे से उसे पकड़ कर मिट्टी सहित बाहर निकाल लेना है।
  • फिर हमें मिट्टी को और पोषक तत्वों से भरना है। ऐसा कुछ करना है जिससे मिट्टी में नमी बरकरार आ रहे हैं।
  • जिसके लिए हम मिट्टी में दो चम्मच नमक और तीन से चार बड़े चम्मच सूखे ओट्स मिलाएंगे। इसके बाद गमले के नीचे वाले हिस्से में पहले नारियल के छिलके भर देंगे।
  • उसके बाद मिट्टी का यह मिश्रण गमले में डालेंगे और पौधा फिर से लगा देंगे। इसके बाद पानी डालकर पौधे को वहां रखना है जहां पर धूप नहीं आती हो और मिट्टी की नमी का ध्यान रखते हुए हमें रोजाना सुबह शाम पौधों में पानी डालना है।
  • अगर ज्यादा आवश्यकता है तो उसे दिन में दो बार और अगर मिट्टी नमी रहती है तो रोजाना एक बार पानी दे सकते है।
  • लेकिन गर्मियों में दोपहर के समय पौधे में पानी नहीं देना चाहिए। भाप की वजह से पौधे और सूख सकते हैं।
  • धूप और लू से पौधे बचाने के लिए आप ग्रीन नेट लगा सकते है। इससे भी पौधे सूखने से बच जाएंगे।

यह भी पढ़े- मच्छरों को भगाएं बगिया महकाएं, ये 8 पौधे लगाए कई फायदें पाए, जानिये इन पौधों के नाम और खूबी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद