25 से 30 लीटर दूध देती है ये भैंस, एक बार कर लिया पालन तो अंबानी, टाटा में होने लगेगी आपकी गिनती, किसानों को कर देती है मालामाल

25 से 30 लीटर दूध देती है ये भैंस, एक बार कर लिया पालन तो अंबानी, टाटा में होने लगेगी आपकी गिनती, किसानों को कर देती है मालामाल .

कौन-सी है यह भैंस की नस्ल ?

दोस्तों यदि आप भी खेती-बाड़ी के साथ पशुपालन करने में रुचि रखते हैं और इससे बंपर मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं। एक ऐसी नस्ल के भैंस के बारे में जिसका पालन करके आप भी करोड़पति बन जाएंगे, इस नस्ल की भैंस का नाम मुर्रा है जिसका पालन करके आप मालामाल हो सकते हैं। मुर्रा नस्ल की भैंस का पालन करने के लिए खास ध्यान रखना पड़ता है।

इस नस्ल की भैंसों को भरपूर आहार भी देना पड़ता है क्योंकि पैसों की दूध देने की क्षमता उनके आहार पर ही निर्भर करती है। साथ ही भूसे के अलावा मक्के का आटा, बाजरा और मसूर की चुन्नी का प्रयोग करें। हम आपको बता दे कि इस नस्ल की भैंस कम से कम दिन में 25 से 30 लीटर दूध देने में सक्षम होती है। मुर्रा भैंसों की कीमत बाजार में 70 से 80 हजार तक होती है।

25 से 30 लीटर दूध देती है ये भैंस

यह भी पढ़ें दुनिया की सबसे अतरंगी गोभियों में से एक है ये गोभी, एक बार कर ली खेती तो बारिश की तरह बरसेगा किसानों के घर पैसा…

मुर्रा नस्ल की भैंस करा देगी किसानों को मालामाल

दोस्तों मुर्रा नस्ल की भैंस की पहचान करना बहुत ही ज्यादा आसान होता है। आप इसकी पहचान बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। मुर्रा नस्ल की भैंस का रंग काला होता है। साथ ही गर्दन के मुकाबले इनका सर हल्का होता है और इन नस्ल की भैंसों की सिंह मुड़ी हुई और छोटी होती है। इस नस्ल की भैंस की चमड़ी पतली होती है, लेकिन इनकी पूछ भारी और लंबी होती है।

उनकी विशेषता के बारे में यदि बात करें तो उनकी 20 से 35 साल तक की होती है। मुर्रा भैंस 7 से 6 साल में बच्चे देने के लिए हर तरह से तैयार हो जाती है। यह भैंस में लगभग 25 से 30 लीटर दूध देने की क्षमता होती है।

कितना होगा मुनाफा ?

मुर्रा नस्ल की भैंस का पालन करके आप रातों-रात करोड़पति बन सकते हैं और इसका पालन करना भी बहुत ही ज्यादा आसान होता है। हम आपको बताते हैं की मोहर नस्ल की भैंस की कीमत बाजार में 70 से 80 हजार तक होती है। एक दिन में यह नस्ल 25 से 30 लीटर दूध देती है। इसका पालन करने से आप बहुत ही ज्यादा अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। साथ ही आपको इसके आहार को पूरा करने में भी ज्यादा लागत नहीं आएगी और आप आसानी से इस नस्ल की भैंस का पालन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें Cow Farming: किसान भाई बनेंगे धन्ना सेठ, बस एक बार कर ले गाय की इन नस्लों का पालन, घर बैठे दोनों हाथों से गिनेंगे नोट…

नमस्ते मित्रों, मैं ओशिन वर्मा। मैं 2 साल से पत्रकारिता कर रही हूं। मुझे कई विशेष विषयों पर लिखना पसंद है जिसके जरिये मैं आप तक सही खबर पहुंचा सकूं। खेती, टेक्नोलॉजी, वायरल, हेल्थ इन सभी विषयों पर लिखना मेरी विशेषता है, मेरा मुख्य उद्देश्य आप तक सही और सच्ची घटनाओं की खबरें पहुँचाना है, इसलिए यदि आप इन विषयों को जानने के लिए उत्सुक है तो आप https://khetitalks.com/ के साथ जुड़े रहिए धन्यवाद ओशिन वर्मा।