23 करोड़ का अनमोल भैंसा, चलता है AC गाड़ी से, खाता है काजू बादाम, सेल्फी लेने के लिए लोगो की लगती है भीड़

23 करोड़ का अनमोल भैंसा, चलता है AC गाड़ी से, खाता है काजू बादाम, सेल्फी लेने के लिए लोगो की लगती है भीड़।

23 करोड़ का अनमोल भैंसा

किसी भैंसे की कीमत करोड़ों रुपए हो यह सुनकर ज्यादातर लोग चौंक जाएंगे, लेकिन यह सच है। आपको बता दे की 10 करोड़, 20 करोड़ और 23 करोड़ के भी भैंसे बिक रहे हैं। दरअसल हाल ही में मेरठ में सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में किसान मेला लगा। जहां पर पशुपालक, किसान और करोड़ों का भैंसा भी वहां आया। जिसमें सबसे महंगा भैंसा, जिसका नाम अनमोल था वह 23 करोड़ का था। इसके अलावा एक भैंसा था जिसका नाम विधायक था उसकी कीमत 20 करोड रुपए थी।

आपको बता दे कि यह शुद्ध मुर्रा नस्ल है। मुर्रा नस्ल सबसे ज्यादा दूध देने वाली नस्ल मानी जाती है। लेकिन यह जो भैंसा था। वह देखने में बहुत ताकतवर, चमकदार त्वचा, काले रंग के बाहुबली दिखाई पड़ रहे थे। जिसे देखकर हर कोई उनकी तरफ आकर्षित हो रहा था और उनकी कीमत जानकर हर कोई हैरान था।

आपको बता दे की किसान नरेंद्र सिंह को साल 2019 में डेयरी क्षेत्र में भारत सरकार की तरफ से पद्मश्री अवार्ड भी दिया गया है। यानी कि पशुपालन में भी लोगों को सम्मान मिलता है और उनके पालन में कमाई भी है। आपको बता दे कि इन भैंसो का सीमन भी अच्छी कीमतों पर जाता है। तो चलिए आपको बताते हैं इनके मालिकों ने उनकी खुराक क्या बताई।

यह भी पढ़े- Gardening tips: गुड़हल के पौधे में बस 1 चम्मच डाल दें ये जादुई चीज, पौधे में हर तरफ फूल ही फूल नजर आएंगे, सर्दियों में फूलों से सजेगा घर

भैंसा खाता है काजू-बादाम

करोड़ों रुपए का यह भैंसा कोई आम खुराक नहीं लेता है। बल्कि यह पोषक तत्वों से भरा महंगा महंगा काजू बादाम खाता है। जिसमें अनमोल भैंसा जो 23 करोड़ का है। उसके पालक बलविंदर सिंह बताते हैं कि अनमोल भैंसा 8 साल का है और वह काजू, बादाम रोजाना खाता है। जिससे एक दिन में वह ₹1500 का खुराक लेता है। वही जो 20 करोड रुपए का विधायक भैंसा है उसके पालक नरेंद्र सिंह है यह हरियाणा के रहने वाले हैं यह बताते हैं कि इनका मुर्रा नस्ल का भैंसा है जो कि उनके पूर्वजों से इन्हें मिला है।

सेल्फी लेने के लिए लोगो की लगती है भीड़

इन भैंसों की ठाठ-बात भी कम नहीं है। इन्हें देखते ही हर कोई इनके साथ सेल्फी लेने के लिए तैयार हो जाता है। आपको बता दे कि यह भैंसा AC वाले गाड़ी से आता-जाता हैं। इनके लिए AC वैन की व्यवस्था की जाती है। मेला में जब उनकी एंट्री हुई तो लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए खड़े हो गए। इनकी लम्बाई-ऊंचाई ही इतनी बेहतरीन होती है कि हर कोई इन्हे देखकर ही हैरान हो जाता है।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: बिना जमीन 1000 रु किलों बिकने वाला लहसुन घर में फ्री में उगाएं, सर्दियों में लहसुन की नहीं होगी कमी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद