अगर आपके पौधे में फूल खिलना बंद हो गया तो चलिए बताते हैं इसके लिए क्या करना है, जिससे पूरी गर्मी आपके पौधे में फूल आएंगे, जिसके लिए यहां पर 2 खाद की जानकारी भी दी गई है-
सबसे पहले करें हल्की छटाई
मोगरा के पौधे में नई कलियां नहीं बन रही है, फूल नहीं खिल रहे हैं, तो ऐसे में आप उसकी हल्की छटाई कर दीजिए, कटिंग कर दीजिये। जिससे नई-नई टहनी आए, फूल भी ज्यादा आए। जिसमें जो पुरानी ब्रांच है, खराब हो चुकी हैं, उनकी कटिंग जरूर कर दें। इससे पौधे का तना मजबूत और पौधा घना भी होगा।
मोगरे की देखभाल
हल्की कटाई छटाई करने के बाद आपको यह ध्यान रखना है कि गर्मी ज्यादा है इसलिए दिन में एक बार पौधे को अच्छे से पानी से नहलाये, स्प्रे कर दे। मिट्टी में नमी बनाए रखें, और सुबह की तीन-चार घंटे की धूप लगे तो बेहतर है।

मोगरा के लिए 2 खाद
दोस्तों यहां पर आपको मोगरा के लिए 2 खाद की जानकारी दी जा रही है। जिसमें एक खाद आपको महीने में एक बार इस्तेमाल करनी है और दूसरी 15 दिन के अंतराल में जिसके लिए सबसे पहले पौधे के मिट्टी की ऊपरी परत करीब 2 इंच निकाल देनी है। फिर उसे धूप में सुखना है, और फिर 250 ग्राम वर्मी कंपोस्ट खाद डालेंगे। यह मात्रा 10-12 इंच के गमलें के लिए है। इसके बाद जो मिट्टी आपने निकली है उसे वापस से खाद के ऊपर ढक देंगे।
इसके बाद जिस दूसरी खाद की बात करें वह लिक्विड फर्टिलाइजर है। इसे तैयार करने के लिए एक से डेढ़ लीटर पानी ले लीजिए। जितना आपके गमले की मिट्टी को जरूरत है, और फिर उसमें आधा चम्मच सीवीड लिक्विड फर्टिलाइजर डालिए और अच्छे से मिलाकर गमले की मिट्टी में डाल दीजिए।
यह सब खाद डालने से पहले आपको ध्यान रखना है, गमले की मिट्टी सूखी है या नहीं। मिट्टी सूखी होने पर खाद डालें। वर्मी कंपोस्ट का इस्तेमाल 30 दिन में एक बार करें और सीवीड फर्टिलाइजर इसी तरह आधा चम्मच पानी में मिलाकर 15 दिन में एक बार करना है।