2 एकड़ की जमीन से 4 लाख कमाने है तो इन फसलों की करें इंटरक्रॉपिंग, 3 महीने में हो जाएंगे धनवान

2 एकड़ की जमीन से 4 लाख कमाने है तो इन फसलों की करें इंटरक्रॉपिंग, 3 महीने में हो जाएंगे धनवान।

2 एकड़ की जमीन से 4 लाख कमाने है

नमस्कार किसान भाइयों आज हम इस लेख के जरिये जानेंगे कि कम जमीन से भी ज्यादा कमाई कैसे की जा सकती है। जिसमें अगर आप कुछ ऐसी सब्जियों की खेती करते हैं जिनसे कम समय में ज्यादा अच्छे मंडी भाव लिए जा सकते हैं तो उनसे 3 महीने के भीतर भी 2 एकड़ से ₹4 लाख रुपए कमाए जा सकते हैं। जिसमें आज हम कुछ ऐसी फसलों की जानकारी लेंगे जिन्हें एक साथ लगाकर यानि की किसान इंटरक्रॉपिंग करके कम मेहनत, कम खर्च, कम समय में ज्यादा आमदनी ले सकते हैं तो चलिए जानते हैं की कितनी जगह पर, कौन सी सब्जी की, कौन सी वेराइटी, लगाएंगे कितना उत्पादन मिलेगा, और कमाई कितनी होगी।

यह भी पढ़े-Gardening Tips: ठंडी-गर्मी हो या बरसात नहीं सूखेगी तुलसी, हरा-भरा-घना रहेगा पौधा, बस इन बातों को बाँध लें गांठ, जानें तुलसी के लिए खाद

इन फसलों की करें इंटरक्रॉपिंग

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार 10 सब्जियों की खेती के बारें में जानें।

  • 2 एकड़ की जमीन है तो उसमें सबसे पहले हम आधा एकड़ की बात कर लेते हैं तो उसमें फूल गोभी, पत्ता गोभी, मेथी, चुकंदर एक साथ लगा सकते हैं। जिसमें सबसे पहले मेथी के बीजों को बोएंगे। फिर 6 से 7 दिन बाद गोभी को लगाएंगे और फिर क्यारी बनाने के बाद चुकंदर लगा देंगे।
  • इसके बाद वह किसान जो शहरी क्षेत्र से जुड़े हुए हैं वह ब्रोकली, बॉकचाय के साथ गाजर और धनिया की खेती कर सकते हैं। जिसमें गाजर क्यारी बनाकर लगाएंगे।
  • इसके अलावा आधा एकड़ की जमीन में आलू लगा सकते हैं। आलू की पछेती खेती 15 नवंबर तक कर सकते हैं। अच्छी कीमत किसानों को मिलेगी। आलू की खेती करने से पहले बीज उपचार जरूर करें। आधा एकड़ में 6 कुन्तल बीजों की जरूरत पड़ेगी। जिससे 50 क्विंटल तक उत्पादन मिलेगा। इस तरह अगर 12 रुपए भी कीमत मिलती है तो आधा एकड़ से ₹60000 आलू से किसान कमा सकते हैं। आलू की वैरायटी की बात करें तो कुफरी संगम, कुफरी चिप्सोना 1, कुफरी चिप्स 2, कुफरी बादशाह लगा सकते हैं।
  • आधा एकड़ में लहसुन की खेती करके भी 160000 रुपए कमाए जा सकते हैं। क्योंकि एक एकड़ में एक कुंटल बीज लगेगा जिसका आपको बढ़िया से उपचार करके बुवाई करना है। 16 कुंटल इससे उत्पादन मिल जाएगा। जिससे 160000 की कमाई होगी। क्योंकि 10000 कुंटल भाव आसानी से मिल जाता है। अधिक भाव हुआ तो कमाई ज्यादा हो सकती है।

इस तरह लहसुन आलू से सीधा सीधा दो लाख से अधिक कमाई हो रही है। बाकी कई एक एकड़ की फसल से भी इससे अधिक ही मुनाफा होगा। जिससे चार से पांच लाख तक मुनाफा हो सकता है।

यह भी पढ़े-Gardening Tips: गुड़हल के बड़े-बड़े और बंपर फूल लेने के लिए डालें यह फ्री की खाद, जाने इसे बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment