15 लीटर दूध देने वाली थारपारकर गाय का पालन कर होगी आपकी बल्ले-बल्ले, 1 महीने में कमाएंगे लाखों रुपए, जानिए पालन की पूरी जानकारी

15 लीटर दूध देने वाली थारपारकर गाय का पालन कर होगी आपकी बल्ले-बल्ले, 1 महीने में कमाएंगे लाखों रुपए, जानिए पालन की पूरी जानकारी।

15 लीटर दूध देने वाली थारपारकर गाय का करें पालन

आपको बता दे की यह नस्ल की गाय भारत के सर्वश्रेष्ठ दुधारू नस्ल की गायों में गिनी जाती हैं। राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के अनुसार थारपरकर नस्ल की गाय असौतन एक ब्यान्त पर 1749 लीटर दूध देती है साथ यह प्रतिदिन 15 से 16 लीटर दूध देती हैं। अगर आप इस नस्ल की गाय का पालन करना चाहते हैं तो आप इसका पालन बेहद ही आसानी से कर सकते हैं जैसा कि आप आम नस्ल की गायों का पालन करते हैं लेकिन आपको इन गायों के आहार का ध्यान रखना होगा।

15 लीटर दूध देने वाली थारपारकर गाय का पालन कर होगी आपकी बल्ले-बल्ले, 1 महीने में कमाएंगे लाखों रुपए

यह भी पढ़े हड्डियों को फौलादी बनाये यह शक्तिशाली फल एक बार सेवन कर आ जाएगी घोड़े जैसी ताकत, कतरे-कतरे में भर देगा इम्युनिटी, आज से ही करे इस फल सेवन

थारपारकर गाय की पहचान

अगर हम इसके पहचान के बारे में बात करें तो यह गाय सफेद या हल्के भूरे रंग के होते हैं। सर्दियों में इनके शरीर पर काले रंग के बाल आ जाते हैं माथा चौड़ा और ललाट उभरा हुआ होता है। इनकी सिंह छोटी होती है और कान लंबे चौड़े होते है साथ ही अंदर की त्वचा हल्की पीली होती है। गाय की पूंछ लंबी और पतली होती है और ऊंचाई 130 सेंटीमीटर होती है।

पालन कर कितना होगा मुनाफा

दोस्तों अगर आप इस नस्ल की गाय का पालन करते हैं तो आपको काफी ज्यादा मुनाफा होने वाला है। जैसा कि यह नस्ल की गाय एक ब्यान्त पर 1749 लीटर दूध देती है साथ ही एक दिन में 15 से 16 लीटर दूध देती है और आपको इसके पालन में ज्यादा लागत लगाने के लिए कोई जरूरत नहीं होगी। अगर हम बात करें इसकी कीमत की तो इसकी कीमत 60 से 70 हजार तक होती है। अगर आप 5 से 6 इस गाय का पालन एक महीने भी करते हैं तो आप लाखों रूपों के मालिक बन जाएंगे।

यह भी पढ़े दोबारा नीलगाय नहीं करेगी फसल का नुकसान, एक बार यह उपाय किया तो पड़ोसी कहेंगे की यह क्या हुआ, 1 साल तक नहीं भटकेंगी नीलगाय