15 दिसंबर से पहले करें इस सब्जी की खेती, मंडी में होगी शानदार एंट्री, एक एकड़ से 4 लाख तक कमाई।
15 दिसंबर से पहले करें इस सब्जी की खेती
सब्जी की खेती करके किसान भाई कम समय, कम खर्चे में अधिक कमाई कर सकते हैं। जिसमें आज हम आपको एक ऐसी सब्जी की खेती के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी इस समय खेती करने पर मंडी में सबसे ज्यादा कीमत मिलेगी। दरअसल इस सब्जी की हम अगेती खेती की बात कर रहे हैं। जैसा कि आप जानते हैं किसी भी सब्जी के अगेती खेती करने पर किसानों को मंडी में सबसे ज्यादा कमाई करने का मौका मिल जाता है। उस समय कीमत अधिक मिलती है।
जिसमें अगर आप 15 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच में करेला की अगेती खेती कर लेते हैं तो मालामाल हो सकते हैं तो चलिए सबसे पहले यह जानते हैं इस समय करेला की खेती करने पर सब्जी की कीमत क्या मिलेगी, एक एकड़ से कैसे चार लाख तक का मुनाफा होगा।
करेला की अगेती खेती से कमाई
करेला की सब्जी के किसान इस समय अगेती खेती कर सकते हैं। जिससे मंडी में किसानों को साल की सबसे ज्यादा कीमत मिलेगी। साल भर करेले की खेती की जाती है, लेकिन नवंबर-दिसंबर में जो किसान करेला की खेती करते हैं उन्हें सबसे ज्यादा मुनाफा होता है। क्योंकि उस समय कीमत 60 से 75 रुपए के बीच में मिलती है। जिससे एक एकड़ में अगर करेला लगा देते हैं तो 3 से 4 लाख रुपए तक की कमाई हो सकती है। क्योंकि साल के अन्य महीना में किसानों को सिर्फ 20 से 25 या 30 रुपए तक की करेला की कीमत मिलती है। लेकिन नवंबर दिसंबर में लगाए गए करेले की कीमत 75 रुपए तक पहुंच जाती है।
लेकिन इसके लिए यह भी ध्यान रखना होगा कि आपके क्षेत्र के किसान करेला की ज्यादा खेती ना करते हो। चलिए अब आपको बताते हैं करेला की खेती सर्दियों में कैसे की जाती है।
सर्दियों में ऐसे करें करेला की खेती
सर्दी में खेती करने में किसानों के सामने एक चुनौती आती है कि वह पाला-कोहरा से अपनी फसल को कैसे बचाएं। इसके लिए किसान क्रॉप कवर, प्लास्टिक के मल्च का इस्तेमाल कैसे करें, इससे फसल को पाला नहीं लगेगा क्रॉप कवर का खर्चा जरूर आता है, लेकिन एक बार इस पर खर्च करने के बाद 3 से 4 साल तक इसका इस्तेमाल किसान कर सकते हैं। सर्दियों में करेला की खेती करने पर मंडप आदि का खर्चा नहीं आता है और फलों की क्वालिटी अच्छी होती है। उत्पादन भी ज्यादा मिलता है। चलिए आपको करेला की कुछ बेहतरीन वैरायटी के बारे में बताते हैं।
करेला की बेहतरीन वैरायटी
किसी भी सब्जी की खेती करते हैं तो किसानों को अपने मंडी के अनुसार ही वेराइटी का चयन करना चाहिए। यानी कि उनके मंडी में किस सब्जी की डिमांड है। लेकिन अगर बढ़िया वैरायटी की बात करें तो कृषि विशेषज्ञ के अनुसार सेमिनस की अभिषेक, सिंजेंटा की अस्मिता, बिहार की आकाश और नंदिता के साथ, क्लाउज की अनुष्का भी बढ़िया वैरायटी है। यह एक अच्छा विकल्प है।