1 साल तक अनाज में एक कीड़ा नहीं घुसेगा, ये है अनाज रखने का सस्ता टिकाऊ जुगाड़, Video में देखें कैसे रखना है अनाज

1 साल तक अनाज में एक कीड़ा नहीं घुसेगा, ये है अनाज रखने का सस्ता टिकाऊ जुगाड़, Video में देखें कैसे रखना है अनाज। जिससे जितना चाहे अनाज जब तक चाहे रख सकते है।

1 साल तक अनाज में एक कीड़ा नहीं घुसेगा

खेती करने वाले किसान, अनाज एक बार उगाने के बाद उसे लंबे समय के लिए रखते हैं। ताकि 1 साल तक वह चले। दोबारा सीजन आने पर वह खेती करके फिर से अनाज उगाते हैं। लेकिन तब तक उन्हें एक अनाज को स्टोर करना पड़ता है। ताकि वह उसका सेवन कर सके। इसके अलावा बाजार में बिक्री करने वाले किसान भी अनाज को लंबे समय तक स्टोर करते हैं। ताकि उसकी बिक्री जब तक ना हो जाए वह उसे अच्छे से रख सके। उन्हें किसी तरह का घाटा न हो। तब चलिए आज हम आपको एक जुगाड़ बताने जा रहे हैं जिससे आप 1 साल से ज्यादा समय तक के लिए अनाज को स्टोर कर सकते हैं। उसमें किसी तरह का कीड़ा नहीं लगेगा।

ये है अनाज रखने का सस्ता टिकाऊ जुगाड़

अनाज स्टोर करने के उपाय का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। कई लोग इसे पसंद कर रहे थे। जिसके वजह से हम आपको उसे दिखा रहे हैं। उसमें अनाज स्टोर करने की सस्ती जानकारी दी गई है। जिससे हर छोटा बड़ा किसान अनाज आसानी से स्टोर कर सकता है। दरअसल इसमें प्लास्टिक की पन्नी, जूट की बोरी और सल्फास का इस्तेमाल किया गया है, तो चलिए वीडियो में देखते हैं कैसे।

यह भी देखें- 18 फ़ीट ऊँचे पेड़ से आम-अमरुद 1 सेकंड में होंगे हाथ में, Video में इस यंत्र की कीमत जान उड़ जाएंगे तोते

Video में देखें कैसे रखना है अनाज

नीचे लेकर वीडियो में आप देख सकते हैं व्यक्ति ने एक बड़े से हाल में ढेर सारा अनाज रखा हुआ है। जिसमें वह बताते हैं कि पहले उन्होंने प्लास्टिक की बोरी में अनाज भरा है। उसके बाद उसमें सल्फास का पैकेट डाला है और फिर जूट की बोरी में यह सब कुछ डालकर पन्नी को अच्छे से धागे से बांध दिया है। जिससे गैस अंदर नहीं जा रही है और सल्फास होने की वजह से उसमें कीड़े नहीं लगेंगे। लेकिन आपको बता दे की सल्फास बहुत खतरनाक होता है। इसे इसे बच्चों और बड़ो दोनों से दूर रखें। इससे इंसान की जान तक जा सकती है यह एक जहर है।

यह भी देखें- शराब से झूमी फसल, किसानों को दोगुनी मिली पैदावार, जानिए कृषि वैज्ञानिक ने क्या कहा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद