सभी जुगाड़ों का बाप है ये जुगाड़, 1 मिनट में गाय नहलाने का ये जुगाड़ दूध बढ़ाने के साथ 4 और फायदे देगा

सभी जुगाड़ों का बाप है ये जुगाड़, 1 मिनट में गाय नहलाने का ये जुगाड़ दूध बढ़ाने के साथ 4 और फायदे देगा।

1 मिनट में गाय नहलाने का जुगाड़

नमस्कार दोस्तों आज हम पशुपालको के लिए एक कमाल का जुगाड़ लेकर आए हैं। अगर आप गाय भैंस का पालन करते हैं तो आपके फायदे की बात है। आज से कमाई बढ़ने वाली है। दरअसल यहां पर गाय भैंस नहलाने का जुगाड़ बताया गया है और इससे कई फायदे होने वाले हैं। जिसमें सबसे छोटा फायदा तो यह है कि 1 मिनट में पशुओं को नहला लेंगे। यानी कि आपको ज्यादा समय उन्हें नहलाने में नहीं देना होगा। चलिए इसमें होने वाले अन्य फायदे भी हम जानेंगे। लेकिन उससे पहले समझते हैं कि इस जुगाड़ को बनाने में कितना खर्च आया है।

पशुओं का फव्वारा

गाय नहलाने के लिए देसी जुगाड़ का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा। जिसमें पशुओं का फव्वारा दिखाया गया है। इस फव्वारा को बनाने में ₹1000 का खर्चा आया है। इसे लोहे के पाइपों की मदद से बनाया गया है। नीचे इसमें टायर लगे हैं। जिसके वजह से इसे हम कहीं पर भी ले जा सकते हैं। इसे आसानी से नियंत्रित कर सकते हैं। जिसकी वजह से हर कोने से पानी निकल रहा है और पशु 1 मिनट में नहा लेते है। चलिए आपको बताते हैं पशुओं को नहलाने से कौन से पांच फायदे होंगे।

यह भी पढ़े- बिना मिट्टी घर के छत और आंगन में 800 रु किलो बिकने वाली फसलों की खेती से कमाते है 12 लाख सालाना, जानिये कैसे

फव्वारा से गाय नहलाने के होने वाले फायदे

नीचे लिखे 5 बिंदुओं के अनुसार जानिए पशुओं को पानी का छींटा मारने से क्या-क्या फायदा होगा।

  • सबसे पहला फायदा यह है कि गाय दूध ज्यादा देगी।
  • दूसरा फायदा है कि गाय खुश रहेगी।
  • तीसरा फायदा यह है कि गाय का पाचन बहुत बढ़िया रहेगा।
  • गाय जल्दी बीमार नहीं होगी।
  • गाय का प्रजनन चक्र भी बढ़िया रहेगा।

गाय नहलाने का यह जबरदस्त जुगाड़ lakshay_farmer नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। जिसे 15 हजार से ज्यादा लोगो ने पसंद भी किया है।

यह भी पढ़े- 1 बीघा जमीन से हर महीने 50 हजार रु कमाना चाहते हैं तो लगाएं ये सब्जी, नवीन कुमार ने बताया हर दिन 7 हजार रु कमाने का फॉर्मूला

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद