1 एकड़ से 11 लाख रु कमाते है किसान रजनीकांत, खून बढ़ाने वाले फल से बढ़ा रहे बैंक बैलेंस, जानें 9 करोड़ से ज्यादा कमाने वाले किसान की कहानी

इस लेख में हम एक ऐसे किसान की सफलता की कहानी जानेंगे जो की करोड़पति किसानों के लिस्ट में आते हैं और बांग्लादेश जैसे दूसरे देशों में भी फल को बेचते हैं-

करोड़पति किसान का परिचय

जिस किसान की हम बात कर रहे हैं वह करोड़ों रुपए में खेती से कमाई कर रहे हैं। किसान का नाम रजनीकांत कानाभाई है जो की सुरेंद्रनगर, गुजरात के रहने वाले हैं। यह अन्य किसानों के लिए प्रेरणा है। आपको बता दे की खेती से अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं तो जो लोग खेती छोड़कर अन्य दूसरे काम करते हैं उनको इनकी कहानी के बारे में जरूर पता होना चाहिए। आपको बता दे कि किसान रजनीकांत जी अनार की खेती करते हैं। उन्होंने अनार के बढ़िया वैरायटी का चयन किया है।

इससे उन्हें अच्छी कीमत मिलती है और एक एकड़ में इस अनार की वैरायटी को लगाकर 11 लाख तक की कमाई कर लेते हैं। इन्हें 11 लाख का प्रोडक्शन इससे मिलता है। इनके बारे में आगे पूरी जानकारी लेते हैं कि कैसे करोड़ो का कारोबार कर रहे हैं।

30 से 35 टन की तुड़ाई

किसान ने बताया कि उन्होंने भगवा वैरायटी का अनार लगाया हुआ है। जिससे उन्हें बढ़िया मुनाफा हो रहा है। इसकी खेती में उन्हें फायदा है। उन्होंने खेती की शुरुआत 2016 से कि जब उन्होंने करीब 40 एकड़ जैसे बड़े पैमाने में अनार की खेती की। जिसमें उन्हें कमाई हुई। इसके बाद उन्होंने खेती का रकबा बढ़ा दिया और 2018 में 60 एकड़ जमीन में खेती की और आज वह 100 एकड़ की जमीन में 32000 पेड़ लगाकर अनार की खेती कर रहे हैं। जिससे वह रोज 30 से 35 टन अनार की तुड़ाई करते हैं। यानि की बंपर उत्पादन हो रहा है।

यह भी पढ़े- गेहूं की MSP ₹150 से बढ़ी, ₹125 मिलेगा बोनस, पंजीयन हुआ शुरू, लेना है तगड़ा लाभ तो जाने कब से होगी खरीदी

अनार की खेती में कमाई

अनार की खेती में कितनी कमाई हो सकती है इस लेख में हम उसी की चर्चा कर रहे हैं। जैसा कि आप जानते हैं अनार की कीमत अच्छी मिलती है, सेहत के लिए फायदेमंद होता है, इसे खून बढ़ाने वाला फल भी माना जाता है। जिसमें किसान बताते हैं कि करीब ₹130 किलो इस समय अनार की कीमत मिल जाती है और वह देश के साथ बांग्लादेश में भी अनार एक्सपोर्ट करते हैं।

एक पेड़ से उन्हें करीब ₹3000 का प्रोडक्शन मिलता है। ₹130 के हिसाब से अगर कमाई का अंदाजा लगाया जाए तो 40 लाख रुपए इससे प्राप्त होता है। वही 100 एकड़ की बात करें अब 32000 प्लांट के अनुसार अगर एक प्लांट से 3000 की कमाई हो रही तो इस तरह देख सकते हैं 9 करोड़ से ज्यादा का मुनाफा यहां बैठ रहा है।

यह भी पढ़े- Agricultural Tips: प्याज में लगने वाले ये 3 रोग, घटा देंगे पैदावार, जानिए इनके लक्षण और उपचार

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद