फूलों की बौछार लेनी है तो चलिए जानते हैं एक चम्मच मेथी का दाना किस तरह पौधे में फूल भर देगा-
गमले में पौधा
अगर आपने गमले में पौधा लगाया है तो किन बातों का ध्यान रखना है इस बारे में जानते हैं उसके बाद हम मेथी के दाने की खाद के बारे में भी जानेंगे-
- गमले में पौधा लगा रहे हैं तो पानी की निकासी का ध्यान रखना चाहिए। गमले में पानी नहीं रुकना चाहिए। नहीं तो इससे भी फूल कम आते हैं और पौधा धीरे-धीरे सूख जाता है।
- गमले में पौधा लगाने के लिए मिट्टी में खाद का मिश्रण मिलाएं। जिसमें पुरानी गोबर की खाद या वर्मी कंपोस्ट खाद मिलाकर पौधा लगाएं। तभी उसे अच्छा पोषण मिलेगा।
- पौधा लगाने का भी एक समय होता है। शाम के समय ही पौधा लगाएं।
- पौधे का ध्यान रखें कि वह धूप में रखने वाला है या छांव में, उस हिसाब से सही जगह पर पौधे को रखें। फूल वाले ज्यादातर पौधे धूप पसंद करते हैं। धूप में ज्यादा फूल खिलते हैं।
- गमले में यह जमीन पर पौधा लगा है तो भी समय-समय पर निराई गुड़ाई करें, खरपतवार निकाले, ताकि पौधा पानी आदि पोषक तत्व ग्रहण कर पाए।
यह भी पढ़े- छोटे-बड़े सभी किसानों को 80% अनुदान पर मिलेंगे सभी कृषि यंत्र, आइये जाने आवेदन की प्रक्रिया
एक चम्मच मेथी का कमाल
मेथी से एक कमाल का लिक्विड फर्टिलाइजर बना सकते हैं, यह बहुत सरल है। जिसके लिए सबसे पहले एक चम्मच मेथी के दाने लेने हैं और एक गिलास पानी में 24 घंटे के लिए भिगोकर रखना है। उसके बाद मेथी के दोनों को पानी से छान लेना है और इस मिश्रण में 5 गुना सादा पानी मिलाना है। उसके बाद फूलों के पौधों की मिट्टी में इस पानी को डालना है। मिट्टी में इस लिक्विड को डालने से पहले हल्की गुड़ाई कर ले और सात आठ घंटे मिट्टी में धूप लगने दे। उसके बाद शाम के समय डालें।
इससे पौधे को पोषण मिलेगा और बढ़िया फूल आएंगे। अगर फूलों के पौधे का विकास रुका हुआ है तो उसके लिए वर्मी कंपोस्ट या गोबर की दो-तीन साल पुरानी खाद मिलाएं। इससे विकास अच्छा होगा। फूलों के लिए खाद यह बढ़िया है।
नोट: इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी किसानों के निजी अनुभवों और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध इंटरनेट स्रोतों पर आधारित है। किसी भी जानकारी का उपयोग करने से पहले कृषि विशेषज्ञों से परामर्श अवश्य करें।
यह भी पढ़े- गरीबी के दलदल से निकाल देगी ये फसल, जनवरी में हो रही बंपर कमाई, जानिये 1 एकड़ से 5 लाख रु देने वाली सब्जी के बारें मेंजाने आवेदन की प्रक्रिया