पशुपालन पालन नहीं थोड़ी सी जगह पर कीजिये 10 पैरो वाले जीव का पालन, जीरो खर्च से होगा जबरजस्त मुनाफा, अभी तक हम लोग बकरी पालन, गाय पालन ,मुर्गी पालन और अन्य पालन करते आ रहे है। लेकिन आज हम केकड़ा पालन की बात कर रहे है। अब आप सब केकड़ा पालन भी कर सकते है जिससे अच्छा खासा मुनाफा भी कमा सकते है।
10 पैरो वाले जीव का पालन
आज हम बात करेंगे केकड़ा पालन के बारे में जो एक ऐसा व्यवसाय है। जो आपको कभी घाटा नहीं होने देगा। एक बार केकड़ा मैच्योर हो गया तो वह आपको अच्छे से पैसे देकर जाएगा। इसकी बहुत अच्छी डिमांड है भारत के अंदर भी और इसका एक्सपोर्ट भी होता है। मछली के साथ हम देखते हैं कि एक बार तालाब के अंदर मछली को बाहर निकाल लीया तो दोबारा उसे तालाब के अंदर नहीं भेज सकते क्योंकि मछली मर जाती है जबकि केकड़े का सीन ऐसा है कि एक बार अगर आप बेचने के लिए बाजार भी ले गए और नहीं बिका तो शाम को जाकर दोबारा से तालाब में छोड़ दीजिए। इसका कुछ भी नहीं बिगड़ने वाला यह पानी के अंदर भी जिंदा रह लेता है, बाहर भी जिंदा रह लेता है।
केकड़ा पालन कैसे करे
केकड़ा पालन के दो तरीके से होता है। पहला तालाब के अंदर, दूसरा एक बॉक्स के अंदर। छोटे से केस बॉक्स केकड़े को पालने के लिए दो से ढाई लीटर पानी भर ले और छोटे-छोटे केकडे छोड़ दिए जाते है। एक बॉक्स के अंदर आप केकड़ा का एक बच्चा डाला दीजिये । किसी बड़ी नदी में केस बॉक्स को पानी के अंदर पिजरे को लटका दीजिये । पिंजरा पानी के आधा अंदर और आधा बाहर रहेगा।
केकड़ा का आहार
केकड़े मांसाहारी होते है। केकड़ा को आहार के में मछली बाजार का कचरा, कीड़ा, मछली का अंडा खाना पसंद करते है। केकड़े को पकड़ना के लिए सब से पहले केकड़े के पूरे शरीर को दबा कर देखा लेना चाहिए है की ये मजबूत है कि नहीं।
कितनी उम्र का बेचे
केकड़ा का खाने वाले पंजे होते हैं। उनके पैरो को बांध दे और इन्हें बेचने के लिए बाजार भेज दे। क्योंकि आपको मालूम होगा जिन्दे केकड़े को ही बनाया जाता है। लगभग 6 से 7 महीने में बेचने लायक हो जाता है। केकड़ा बेचना की उम्र 3 से 5 साल होती है।
केकड़ा की कीमत
केकड़ा जितना बड़ा होगा उतनी ज्यादा कीमत होगी। 1 किलो का केकड़ा है तो आप उसे 1200, 1500 तक बेच सकते हैं। केकड़ा की मांग सबसे ज्यादा होटलो में होती है। बड़े स्तर में आप पालन कर के लाखो रुपए तक कमा सकते है। इनकी बाजार में अच्छी खासी कीमत होती है।
यह भी पढ़े – खेती से सालाना 15 लाख की कर रहे कमाई, अवधेश कुमार ने नौकरी छोड़ शुरू की खेती