खेत जोतने के लिए ट्रैक्टर नहीं 10 हजार रु की छूट के साथ जीरो वेटर मशीन का करें इस्तेमाल, जोताई और लेवलिंग हो जाएगी एक साथ

On: Sunday, November 9, 2025 11:02 AM
खेत तैयारी के लिए जीरो वेटर मशीन

खेत तैयारी करने के लिए अब ट्रैक्टर पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है ना ही जोताई और लेवलिं गका काम अलग-अलग करना पड़ेगा, आ गई शानदार जीरो वेटर मशीन-

खेत तैयारी के लिए जीरो वेटर मशीन

धान की कटाई के बाद किसान गेहूं की बुवाई करेंगे। इसके लिए उन्हें खेत तैयार करना पड़ेगा। जिसमें अगर किसानों के खेत ऊपर नीचे है तो सिंचाई में दिक्कत आती है। इसके लिए उन्हें पहले खेत की जुताई करनी पड़ती है, फिर मिट्टी को सामान करने के लिए लेवलिंग करना पड़ता है। जिसके लिए कई तरह के कृषि यंत्र इस्तेमाल करने पड़ते हैं। समय भी अधिक लगता है। लेकिन अब किसान जीरो वेटर मशीन की मदद से खेत की तैयारी कर सकते हैं। आईए जानते हैं इसके फायदे क्या है।

जीरो वेटर मशीन के इस्तेमाल का फायदा

खेती के लिए कई तरह के आधुनिक कृषि यंत्र आ गए हैं, जो कि कम समय में ज्यादा काम सही तरीके से कर कर देते हैं। जिसमें जीरो वेटर मशीन भी खेत तैयारी के लिए बहुत ही ज्यादा किसानों की मदद कर रही है। जिसमें यह कम समय में जुताई और लेवलिंग का काम साथ में पूरा कर देती है। यह खेत को समतल करती है। मिट्टी की ऊपरी परत को समान रूप से फैला देती है। जब आप सिंचाई करेंगे तो पानी आसानी से जल्दी पूरे खेत में फैलेगा। जिससे पानी कम इस्तेमाल करना पड़ेगा। पानी की बचत होगी, और फसल को विकसित होने में सही मिट्टी पानी मिलेगा।

यही वजह है कि इस कृषि यंत्र की मांग भी बढ़ रही है और किसानों को इस पर छूट भी मिल रही है, तो आईए जानते हैं स्वराज शोरूम में यह मशीन कितने की मिल रही है क्योंकि जीएसटी में कटौती के बाद कई कृषि यंत्र सस्ते हो गए हैं।

जीएसटी कटौती के बाद जीरो वेटर मशीन की कीमत

जीएसटी कटौती के बाद अन्य मशीनों के साथ-साथ जीरो वेटर मशीन भी किसानों कोकम दाम में मिल रही है। जिसमें पहले इसकी कीमत 1,35,000 थी लेकिन अब 1,25,000 हो गई है। यानी की ₹10000 की छूट किसानों को मिल रही है। इसके अलावा किसान कृषि विभाग में कृषि यंत्र पर मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी ले सकते हैं, अपने राज्य के कृषि अनुदान योजना की वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं, अगर आपको अनुदान मिल रहा है इस कृषि यंत्र पर तो और भी छूट हो सकती है।

यह भी पढ़े – किसानों को 2 बैल के लिए 36 हजार रु दे रही सरकार, जानिए कहां मिल रहा जोड़ा बैल वितरण योजना के तहत 90% अनुदान