Zameen napne ka app: मोबाइल से नाप सकते हैं जमीन, मिनटों में जाने आपकी जमीन कितने बीघा या एकड़ में है

On: Saturday, September 27, 2025 7:00 PM
Zameen napne ka app

जमीन नापने के लिए अब कही जानें की जरूरत नहीं, मोबाइल से जमीन को नाप सकते है, चलिए जानते हैं ऐप के नाम और नापना कैसे है-

मोबाइल से जमीन नापना

जमीन नापना चाहते है तो चिंता न करें यहाँ पर सरल तरीका बताने जा रहे है। जैसा कि आप जानते है स्मार्टफोन यानी कि मोबाइल से आजकल कई काम पूरे होते है। घर बैठे लोग मोबाइल से बड़े से बड़ा व्यवसाय चला रहे हैं, पैसे की लेन-देन कर रहे है, खरीदारी कर रहे हैं, इसी तरह जमीन के नाप का भी किसान पता कर सकते हैं। जिसके लिए आप जमीन के एक कोने में खड़े होकर या उसका चक्कर लगाकर भी जान सकते हैं की जमीन कितने बीघा या एकड़ की है। इसके लिए किसी और की जरूरत नहीं होगी।

बता दे कि कुछ मोबाइल ऐप्स बनायें गए है जिनसे जमीन नापी जाती है। जिसमें कुछ ऐप बिल्कुल फ्री चलते है। उनका इस्तेमाल करना भी आसान है। तब आइये जानते है उनके नाम और इस्तेमाल का तरीका।

जमीन नापने वाले ऐप के नाम

जमीन मोबाइल से नापने के लिए सबसे पहले मोबाइल में ऐप को डाउनलोड करना होगा। बता दे कि जमीन नापने के लिए कई तरह के ऐप प्ले स्टोर पर है। जिसके लिए मोबाइल के प्ले स्टोर पर जाकर इन ऐप को सर्च कर सकते हैं। जैसे की GPS Field Area Measurement App या GPS Area Calculator, जरीब ऐप, Google Earth आदि। इसके अलावा अन्य भी कई तरह के ऐप है जिसके बारे में रिसर्च करके जानकारी ले सकते हैं।

जिसमें एकड़ और बीघा में जमीन नापने के लिए ऐप में जीलैंडमेजर, जीपीएस फील्ड एरिया मेजर, गूगल अर्थ और जरीब का का नाम आता है। जिन्हें गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

जिसमें हाल ही में हमने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो देखा उसमें JAREEB ऐप की जानकारी दी जा रही थी। जो कि अच्छा था तो चलिए आपको भी JAREEB ऐप के इस्तेमाल के बारें में बताएं।

JAREEB ऐप में खेत नापने का तरीका

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिये Jreeb ऐप से जमीन कैसे नापा जाता है-

  • Jreeb ऐप से खेत नापने के लिए मोबाइल के प्ले स्टोर में जाना है, और वहां से जरीब ऐप डाउनलोड करना है।
  • जरीब ऐप ओपन करते ही लैंड मेजरमेंट का ऑप्शन आएगा, जिस पर क्लिक करने के बाद दो ऑप्शन और दिखाई देंगे।
  • पहला बाय मार्किंग और दूसरा बाय ऑटो वाल्क।
  • जिसमें बाय मार्किंग पर अगर क्लिक करते हैं तो खेत में एक जगह खड़े होकर खेत के चारों कोनो की तस्वीरों पर टैप करना है और फिर आपको पता चल जाएगा की जमीन कितने बीघा की है।
  • किसान चाहे तो बाय ऑटो वाल्क पर क्लिक कर सकते हैं। इस पर क्लिक करने से जमीन की बाउंड्री पर चलना होगा और एक सिरे से दूसरे सिरे में पहुंचने के बाद पता चल जाएगा की जमीन कितने बीघा की है।

आइये कुछ अन्य ऐप के बारें में थोड़ी जानकारी लेते है-

  • Kisan Suvidha App (किसान सुविधा ऐप) यह ऐप कृषि से जुड़ी जानकारी के साथ-साथ जमीन मापने की सुविधा देता है। इसे Android वाले इस्तेमाल कर सकते है।
  • Google Earth से जमीन नाप सकते है। इससे सैटेलाइट व्यू से ज़मीन देख सकते हैं और माप सकते हैं। यह ऐप Android, iOS, Web पर उपलब्ध है।
  • GPS Fields Area Measure इसकी विशेषता है जीपीएस के जरिए खेत या जमीन का एरिया मापना है। यह ऐप आपको Android और iOS में मिल जाएगा।
  • Land Area Calculator – GPS Area Measurement App इसकी विशेषता है कि यह एरिया, दूरी और सीमा नापने में आसानी करता है। यह ऐप Android फोन में मिल जाएगा।
  • Geo Measure Area Calculator इसकी विशेषता है खेत की मेपिंग करके एरिया निकालना। यह ऐप Android पर उपलब्ध है।
  • Planimeter – GPS Area Measure इसकी विशेषता है नक्शे पर पॉइंट डालकर क्षेत्रफल माप सकते हैं। यह ऐप Android, iOS पर उपलब्ध है।
  • Area Calculator for Land-इस ऐप से खेत, प्लॉट, जमीन का क्षेत्र निकालना आसान रहता है। यह ऐप Android वाले इस्तेमाल कर सकते है।

इन ऐप को इस्तेमाल के लिए सलाह

जमीन नापने के इन ऐप को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने फोन का GPS चालू कर लीजिये। साथ ही ध्यान रखे कि इंटरनेट कनेक्शन हो, बाकी कुछ ऐप्स ऑफलाइन भी चलते हैं। जिनका इस्तेमाल करना और सुविधाजनक होगा। इन ऐप को इस्तेमाल करते-करते आपको जानकारी होती जाएगी। लेकिन जमीन की सीमा अच्छे से समझकर पॉइंट डालें ताकि सही जानकारी मिले।

नोट- किसी भी ऐप को डाउलोड करते समय सावधान रहे। इंटरनेट पर कई तरह के अपराध हो रहे है, इस लिए फोन पर कुछ नया ऐप डाउनलोड करते समय सतर्क रहे। ताकि धोखाधड़ी से बचे।

यह भी पढ़े- किसानों के लिए लांच हुआ महिंद्रा का अल्फा स्प्रेयर, पेड़ के कोने-कोने में एक समान कीटनाशक छिड़केगा, 600 लीटर की है क्षमता, कीट-बीमारी की करेगा छुट्टी

Leave a Comment