ना नौकरी ना बिज़नेस, युवा ने लगाया पेड़ 40 लाख रु दन्न से आये, जानिये कौन-सा है पेड़, कितना किया निवेश

ना नौकरी ना बिज़नेस, युवा ने लगाया पेड़ 40 लाख रु दन्न से आये, जानिये कौन-सा है पेड़, कितना किया निवेश। जिससे आपको भी मालामाल करने वाली इस खेती की जानकारी।

पेड़ लगाकर युवक हुआ अमीर

पेड़ लगाकर भी पैसे कमाए जा सकते हैं। यह एक युवा किसान ने साबित कर दिया है। आजकल ज्यादातर युवा पढ़ लिखकर भी बेरोजगार बैठे हुए हैं। ऐसे में वह नई नौकरी या बिजनेस की तलाश में होते हैं। लेकिन बिजनेस में अच्छा खासा निवेश भी करना पड़ता है। लेकिन कुछ युवा ऐसे हैं जिनके पास अगर कुछ पुस्तैनी जमीन है तो वह खेती की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। कुछ तो लीज पर जमीन लेकर खेती कर रहे है।

जिसमें उन्हें परंपरागत खेती के बजाय सब्जी फल यानी की बागवानी या व्यावसायिक खेती में ज्यादा मुनाफा नजर आ रहा है, तो आज हम एक ऐसे किसान के बारे में जानने वाले हैं जो कि बेहद कम उम्र में पेड़ लगाकर लखपति बन गए हैं, और उन्होंने 40 लाख की कमाई की है। तो चलिए जानते हैं वह कौन-से पेड़, कितनी और कैसी जमीन मे लगाया है। जिससे उन्हें इतना ज्यादा मुनाफा हो रहा है।

ना नौकरी ना बिज़नेस, युवा ने लगाया पेड़ 40 लाख रु दन्न से आये, जानिये कौन-सा है पेड़, कितना किया निवेश

यह भी पढ़े- महीने के 4 लाख रु से ज्यादा कमा रही दीदी, एक दिन में 7000 आते है ग्राहक, जानिये खेती से जुड़ा धांसू बिज़नेस आईडिया

सागवान की खेती

हम जिस किसान की बात कर रहे हैं उनका नाम सुधांशु कुमार है, और वह झारखंड के हजारीबाग के रहने वाले हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि सागौन की खेती करके अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। जिसमें उन्होंने सात कट्ठे की जमीन में सागौन लगाए हुए हैं। इतनी जमीन में 200 पेड़ लगे हुए हैं। लेकिन ज्यादा बारिश के कारण पानी जम गया तो 25 पेड़ खराब हो गए।

लेकिन 175 पेड़ से ही उन्हें अच्छा खासा मुनाफा हुआ है। उन्होंने बताया कि सागवान की खेती अगर किसान करते हैं तो तीन वर्ष तक बहुत ध्यान देना पड़ता है। जिसमें पानी समय पर देना चाहिए। पानी की कमी नहीं करनी चाहिए। जिसमें उन्होंने ड्रिपिंग सिस्टम से पानी डालने की जानकारी भी दी है। लेकिन ज्यादा पानी नहीं देना है। इससे पेड़ खराब हो सकते हैं। यानी की पानी की निकासी की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए। चलिए जानते हैं सागौन की खेती में उन्हें कितना समय लगा, खर्चा कितना आया और मुनाफा कितना हुआ उसमें।

सागवान की खेती में कितना आएगा खर्चा

अगर आप रोजाना या महीने-महीने पैसे कमाना चाहते हैं तो आप नगदी फसलों की खेती कर सकते हैं। लेकिन अगर आपके पास समय है और कहीं पर पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो सागौन जैसे पेड़ों की खेती कर सकते हैं। क्योंकि इसमें लंबा समय लगता है। जी हाँ किसान ने बताया कि 10 साल लगे पेड़ तैयार होने में और उससे उन्हें तब जाकर फायदा हुआ।

वहीं इसमें खर्च भी 20 लाख का आया। लेकिन उन्होंने 175 पेड़ तैयार कर लिए थे जिससे 60 लाख रुपए प्राप्त हुए। जिसमें से 20 लाख खर्च भी निकाल दिया जाए तो भी उन्हें ₹40 का सीधा-सीधा मुनाफा हो रहा है। लेकिन यहां पर 10 साल इंतजार करना पड़ेगा। तभी इसमें फायदा है साथ ही साथ आपको जलवायु, मिट्टी और पानी आदि का पूरा ध्यान रखना पड़ेगा।

यह भी पढ़े- सिर्फ 9 से 10 हजार रु लगाकर कमाएं 3 लाख रु, खेती के इस तरीके ने चमका दी किसान की किस्मत, जानिए खास तरीका और लागत-कमाई

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद