मोगरे के पौधे में फूल न आने और फूल गिरने की समस्या दोनों देखने को मिलती है ये चीज इस दिक्कत को खत्म करने के लिए बहुत असरदार और फायदेमंद साबित होती है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
मोगरे के पौधे में नजर आएंगे चमचमाते फूल
अक्सर मोगरे के पौधे में पोषक तत्व के कमी से फूल गिरने की समस्या हो होती है और ज्यादा तर तो लोगों के मोगरे के पौधे में फूल ही नहीं आते है इन सभी परेशानियों को जड़ से खत्म करने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे है जो पौधे में न केवल फूलों की संख्या को बढ़ाती है बल्कि पौधे की ग्रोथ को भी तेज करती है ये चीज आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगी इसमें कई पोषक तत्व के गुण बहुत ज्यादा होते है। जो पौधे को भरपूर पोषण देते है। मोगरे के पौधे को धूप काफी पसंद होती है इसलिए पौधे को धूप वाली जगह पर रखना चाहिए।

मोगरे के पौधे में डालें ये 2 चीज
मोगरे के पौधे में डालने के लिए हम आपको पोटाश और आयरन डस्ट उर्वरक के बारे में बता रहे है पोटाश मोगरे के पौधे में फूल गिरने या फूल न आने की समस्या को ठीक करता है ये पौधे में पोटाश की कमी को तेजी से पूरा करता है जिससे पौधे में पत्तियों से ज्यादा फूल दिखाई देने लगते है आयरन डस्ट उर्वरक मोगरे के पौधे को स्वस्थ और मजबूत बनाता है आयरन मोगरे के लिए एक आवश्यक सूक्ष्म पोषक तत्व है। आयरन की कमी से पौधे की पत्तियों में पीलापन, ग्रोथ में रुकावट, और फूल पत्तियां झड़ने जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं। इन सभी समस्याओं को खत्म करने के लिए मोगरे के पौधे में आयरन डस्ट और पोटाश का उपयोग जरूर करना चाहिए।
कैसे करें उपयोग
मोगरे के पौधे में पोटाश और आयरन डस्ट उर्वरक का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में आधा चम्मच पोटाश और आधा चम्मच आयरन डस्ट को डालना है फिर मोगरे के पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करनी है इसके बाद इस पानी को मिट्टी में डालना है ऐसा करने से पौधे में आयरन और पोटेशियम की कमी तेजी से पूरी होगी जिससे पौधे में फूल अनगिनत मात्रा में आयेंगे।