करेले की बेल में पत्तियों से ज्यादा नजर आएंगे करेले, 1 बार डालिए ये चीज चंद दिनों में झूलते हुए दिखेंगे ताजे-ताजे करेले, जाने नाम

On: Tuesday, September 9, 2025 9:00 PM
करेले की बेल में पत्तियों से ज्यादा नजर आएंगे करेले, 1 बार डालिए ये चीज चंद दिनों में झूलते हुए दिखेंगे ताजे-ताजे करेले, जाने नाम

करेले की बेल को अच्छी क्वालिटी वाले फलों से जुलाने के लिए पौधे में ये चीज जरूर डालना चाहिए। जिससे बेल में पत्तियां कम और फल ज्यादा लगते है।

करेले की बेल में पत्तियों से ज्यादा नजर आएंगे करेले

किचन गार्डनिंग के शौकीन लोग बगीचे में करेले की बेल लगाना बहुत पसंद करते है अगर करेले की बेल में फल कम आते है और फूल झड़ जाते है तो आपको हम एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो करेले के पौधे की इन सभी समस्याओं को जड़ से खत्म कर देगी। ये चीज घर में ही उब्लब्ध होती है बस आपको इसका उपयोग पौधे में सही से कैसे करना है ये जानना आवश्यक है। तो चलिए जानते है कौन सी चीज है और इसका प्रयोग पौधे में किस तरह करते है।

करेले की बेल में 1 बार डालिए ये चीज

करेले की बेल में डालने के लिए प्याज के रस और सरसों की खली के पाउडर से बने तरल जैव उर्वरक के बारे में बता रहे है। ये एक ऑर्गेनिक उत्कृष्ट पोषक तत्व से भरपूर फर्टिलाइजर है प्याज के रस में पोटैशियम, कैल्शियम और आयरन जैसे तत्व होते है जो बेल को मजबूत करते है और फूलों को झड़ने से बचाते है। जिससे फूल फल में अच्छे कन्वर्ड होते है और करेले की उपज बढ़ने लगती है। ये उर्वरक न केवल करेले की उपज में वृद्धि करता है। बल्कि करेले की बेल की ग्रोथ में भी सहायक होता है। सरसों की खली में नाइट्रोजन और फास्फोरस का एक उच्च स्रोत होता है जो फलों की संख्या और गुणवत्ता में भी सुधार करते है। ये बेल की जड़ों के विकास में भी मदद करती है।

इस प्रकार करें उपयोग

करेले की बेल में प्याज के रस और सरसों की खली के पाउडर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले एक प्याज को पीस में कट कर के खल बट्टे में कूट कर रस निकाल लेना है। रस को 2 लीटर पानी में डालना है इसके बाद उसमे 1.5 चम्मच सरसों की खली के पाउडर को डालकर घोलना है। जिससे ये करेले के पौधे के लिए एक पावरफुल उर्वरक तैयार हो जाता है। इसको पौधे की जड़ में गुड़ाई करके डालना है और एक स्प्रे पंप की मदद से पौधे में स्प्रे भी करना है ऐसा करने से पौधे को आवश्यक पोषक तत्व मिलेंगे जिससे पौधे में फल बहुत अधिक संख्या में आना शुरू हो जायेंगे। इसका प्रयोग महीने में कम से कम दो बार कर सकते है।

यह भी पढ़े अमरूद की ये 3 वैरायटी है अति उत्तम, मार्केट में बिकती है सबसे ज्यादा खेती से सालों साल होगी लाखों की कमाई, जाने नाम