गुड़हल के पौधे में दिखेंगे फूल ही फूल कलियाँ ही कलियाँ, एकबार डालें नींबू के साथ ये चीज से बनी खाद खिलखिला उठेगा पौधा, जानिए नाम

गुड़हल के पौधे में पोषक तत्व की कमी को पूरा करने के लिए पौधे को पोषिक खाद देना सबसे जरुरी काम है जिससे पौधा हरा भरा फूलों से लदा होने लगता है।

गुड़हल के पौधे में दिखेंगे फूल ही फूल

गुड़हल का पौधा लगाना बहुत आसान होता है इस पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है लेकिन कई बार पौधे की पत्तियां पोषक तत्व की कमी से पीली पड़ने लगती है और पौधे में कलियाँ कम आने लगती है जिससे गुड़हल का पौधा फूल कम देना शुरू कर देता है। आज हम आपको गुड़हल के पौधे के लिए घर में तैयार किये गए एक ऐसे फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है जो गुड़हल के पौधे के लिए संजीवनी बूटी की तरह काम करता है इस फर्टिलाइजर को बनाना बहुत आसान होता है इसमें मौजूद तत्व गुड़हल के पौधे को हरा भरा और फूलों से लदा बनाने में बेहद सहायक होते है।

यह भी पढ़े ये 5 दाने अपराजिता के पौधे में फूलों की ला देंगे बहार, माली का बताया ये तरीका 100% दिखाया कमाल, जानिए नाम

गुड़हल के पौधे में डालें नींबू के साथ ये चीज

गुड़हल के पौधे में डालने के लिए हम आपको नींबू, एलोवेरा और आलू से बने लिक्विड फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है ये एक नेचुरल ऑर्गेनिक खाद के रूप में काम करते है। नींबू मिट्टी के पीएच स्तर को संतुलित करता है और पौधे को कीटों से दूर रखने में भी लाभकारी साबित होता है। एलोवेरा में प्राकृतिक हार्मोन होते है जो पौधे के विकास को प्रोत्साहित करते है और पौधे में फूलों की उपज को भी बढ़ावा देते है आलू गुड़हल के पौधे के लिए सबसे ज्यादा लाभदायक होता है क्योकि आलू में पोटेशियम, फास्फोरस, आयरन और नाइट्रोजन जैसे पोषक तत्व होते है गुड़हल के पौधे में पोषक तत्व की कमी को पूरा करते है आलू में मौजूद स्टार्च मिट्टी में सूक्ष्मजीवों के लिए भोजन का काम करता है जिससे मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार होता है।

ऐसे करें इस्तेमाल

गुड़हल के पौधे में नींबू, एलोवेरा और आलू से बने लिक्विड फर्टिलाइजर का इस्तेमाल बहुत उपयोगी और प्रभावशाली माना जाता है इनका उपयोग करने के लिए सबसे पहले पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करना है जिससे जड़ों को धूप और हवा अच्छे से मिल सके। फिर एक आलू और एक एलोवेरा की पत्ती को मिक्सर में पीसकर पेस्ट बना लेना है इसके बाद इस पेस्ट को एक बाल्टी में डालकर 1 लीटर पानी को मिलाना है और आधे नींबू के रस को भी डालना है फिर पौधे की मिट्टी में एक मग भरकर डालना है ऐसा करने से पौधे को आवश्यक तत्व प्राप्त होंगे। जिससे पौधे में फूलों की संख्या कई गुना बढ़ जाएगी।

यह भी पढ़े गार्डेनिया के पौधे में आएगी बड़ी-बड़ी कलियाँ और फूल, पौधे में डालें ये 3 चीज बड़े-बड़े फूलों के आगे पत्तियां भी नहीं आएगी नजर, जानिए नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment