बारिश में छत-दिवार-जमीन पर लगी चिकनी जिद्दी काई से मिलेगा छुटकारा, ये मुफ्त की होम रेमेडी चिकनाहट को करेगी चुटकियों में दूर

On: Monday, September 1, 2025 10:00 AM
बारिश में छत-दिवार-जमीन पर लगी चिकनी जिद्दी काई से मिलेगा छुटकारा, ये मुफ्त की होम रेमेडी चिकनाहट को करेगी चुटकियों में दूर

बारिश के मौसम में काई को बार-बार साफ करना एक बड़ी खराब समस्या है इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए ये होम रेमेडी बहुत लाभदायक होती है तो आइये जानते है कौन से नुस्खे है।

जमीन पर लगी चिकनी काई से मिलेगा छुटकारा

बारिश के मौसम में घर के आँगन, छत, या बालकनी में हरी-हरी चिकनाहट से भरी काई लग जाती है जिसकी चिकनाहट से फिसलन का बहुत खतरा होता है जल्दी-जल्दी में इस चिकनाहट से भरी काई में पैर रखते ही कोई भी इंसान या छोटे बच्चे फिसल जाते है जिससे गहरी चोट भी लग जाती है। ऐसे में लोग बहुत मेहनत कर के काई को साफ करते है लेकिन फिर भी बार-बार काई लग ही जाती है। इसको जड़ से साफ करने के लिए घरेलू नुस्खे का उपयोग किया जा सकता है ये चीजें काई को आसानी से साफ करने के लिए बहुत उपयोगी साबित होती है। इनमे मौजूद तत्व काई को दोबारा पनपने नहीं देते है।

विनेगर और बेकिंग सोडा का जादू

बरसात में जमीन, दिवार या टाइल्स में लगी चिकनी काई को हटाने के लिए आप विनेगर और बेकिंग सोडा से बने घोल का उपयोग कर सकते है। सिरका अपने एसिटिक एसिड की वजह से काई को प्रभावी ढंग से साफ कर देता है बेकिंग सोडा एक ऐसा वातावरण बनाता है जहाँ नमी की समस्या कम होती है जिससे काई पनप नहीं पाती है काई साफ करने से पहले आधे लीटर पानी में एक कप सिरका और चार चम्मच बेकिंग सोडा को डालकर घोलना है फिर इस घोल को काई वाली जगह पर फैला देना है और सूखने के लिए कुछ देर के लिए छोड़ देना है फिर इसे हलके हाथ से झाड़ू या ब्रश की मदद से रगड़ देना है और पानी डाल देना है। ऐसा करने से काई साफ करने में आपको ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और दोबारा उस जगह पर काई नहीं लगेगी। इसका इस्तेमाल 3 दिन के अंतराल में दोबारा दोहराना है जिससे काई लगने की समस्या बरसात में जड़ से खत्म हो जाएगी।

यह भी पढ़े करेले की कड़वाहट दूर करने का बेहद कारगर है दादी-नानी का ये नुस्खा, 1 चुटकी में करेले से बाहर निकल जायेगा सारा कड़वापन, जाने कैसे