राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना: 10 में से कोई भी एक फल लगाने के लिए 1 लाख 25 हजार रु मिल रहे, जानिए क्या है योजना

On: Thursday, June 26, 2025 5:00 PM
फलों की खेती के लिए 125000 प्रति हेक्टेयर दिए जाते हैं

आपको खेत में फल लगाने के लिए सरकार से पैसे मिलेंगे, चलिए बताते क्या है बागवानी योजना जिससे मिलेगा फल की खेती के लिए अनुदान-

बागवानी करने के लिए सरकार से मिलेगा पैसा

बागवानी करने में कई तरह के खर्चे आते हैं, लेकिन अब उन खर्चों की चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सरकार वह खर्च उठाएगी। अगर आप फलों की खेती करना चाहते हैं तो यह बहुत अच्छा है, अपने लिए फल उगा सकते है, तथा उनकी बिक्री करके अच्छी कमाई कर लेंगे।

फल सेहत के लिए फायदेमंद है और बाजार में भी डिमांड में रहते हैं। जिसमें आपको बता दे की सरकार की तरफ से फल की खेती करने के लिए पैसे दिए जा रहे हैं।

जिसमें एक हेक्टेयर के अनुसार 125000 रु तक की सब्सिडी दी जा रही है तो चलिए बताते हैं योजना के बारे में और फलों के नाम के बारे में।

राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना

राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत करीब 10 फलों की खेती के लिए 125000 तक प्रति हेक्टेयर के अनुसार अनुदान दिया जा रहा है। जिसमें किसान अगर आंवला, कटहल, जामुन, सीताफल, बेल, पपीता, करौंदा, आदि की खेती करते हैं तो 75000 मिलते हैं।

लेकिन संतरा, अनार, किन्नू और मौसंबी जैसे फलों की खेती के लिए 125000 प्रति हेक्टेयर दिए जाते हैं। लेकिन अगर संघनता ज्यादा है तो ₹200000 प्रति हेक्टेयर का अनुदान किसान प्राप्त कर सकते हैं।

यहां पर पहले साल 60% और दूसरे साल 40% अनुदान दिया जाता है। जिससे पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने में आर्थिक मदद हो जाती है।

कुछ फलों की सब्सिडी भी बढ़ा दी गयी है जैसे कि ड्रैगन फ्रूट की खेती पर मिलने वाली सब्सिडी को 30,000 रुपये से बढ़ाकर 1.62 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर कर दिया गया है।

इसी तरह केले के लिए भी राशि 30,780 रुपये से बढ़ाकर 42,000 रुपये प्रति हेक्टेयर कर दी गई है। इसके अलावा, आम, अमरूद, पपीता और स्ट्रॉबेरी जैसी अन्य फसलों की सब्सिडी में भी इजाफा किया गया है।

आवेदन करने के लिए खतौनी, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी, आधार कार्ड की प्रति, दो पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर आवश्यक हैं।

यह भी पढ़े- सोयाबीन की खेती के लिए 4 हजार रु प्रति एकड़ दे रही सरकार, साथ ही बीज फ्री में दिए जाएंगे, जानें कैसे उठाएं लाभकारी योजना का फायदा

लाभ कैसे मिलेगा

इस तरह यह एक लाभकारी योजना है, जिससे बागवानी करने में आर्थिक मदद मिलती है। यहां पर पौधे लगाने उनकी देखभाल करने के साथ-साथ पानी देने के लिए भी सब्सिडी जाती है। हां आप पानी देने के लिए ड्रिप सयंत्र लगा सकते हैं। जिससे 50% तक पानी की बचत होती है। तथा उत्पादन अधिक मिलता है।

खरपतवार की समस्या कम होती है। अगर आप राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत फलों की खेती के लिए अनुदान प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए राज किसान साथी पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा। कृषि विभाग की इस वेबसाइट पर आवेदन करके योजना का फायदा उठा सकते हैं।

यह भी पढ़े- जुलाई में यह 4 फसले लगाएं एक एकड़ से 5 लाख रु कमाए, जानें किस फसल से मिलेगा ₹55 तक मंडी भाव, कैसे करें मुनाफे का सौदा

Leave a Comment