मिर्च की पौधे से मिलेगी झोला भर-भर कर हरी मिर्चियां, पौधे में एकबार डालें ये जैविक शक्तिशाली खाद लीफकर्ल रोग से भी मिलेगा छुटकारा

On: Tuesday, August 12, 2025 5:11 PM
You will get a bag full of green chillies from the c

मिर्च के पौधे में तीखी मिर्चियों की उपज को बढ़ाने के लिए और पौधे को खरतनाक कीटों-बिमारियों से बचाने के लिए ये उर्वरक बहुत प्रभावी और लाभदायक होता है।

मिर्च की पौधे से मिलेगी झोला भरकर हरी मिर्चियां

मिर्च के पौधे में ज्यादा तर लीफ कर्ल वायरस रोग काफी ज्यादा देखने को मिलता है जिसे पत्ता मरोड़ रोग भी कहा जाता है ये रोग मिर्च के पौधे में बहुत तेजी से फैलता है जिससे पौधे की ग्रोथ रुक जाती है। और पौधे में फूल और फल भी नहीं लगते है इस रोग को जड़ से खत्म करने के लिए पौधे मे जैविक तत्वों से भरपूर कीटनाशक का छिड़काव करना चाहिए जिससे पौधा स्वस्थ और फलों से लदा बनता है। हम आपको कुछ ऐसी चीजों से बने जैविक कीटनाशक के बारे में बता रहे है जो मिर्च के पौधे के लिए बहुत फायदेमंद होता है इस कीटनाशक को घर में आसानी से बना सकते है।

मिर्च के पौधे में डालें तम्बाकू के साथ ये चीजें

मिर्च के पौधे में लगे कीटों और रोगों को खत्म करने के लिए हम आपको तम्बाकू, चूना और हल्दी से बने जैविक कीटनाशक के बारे में बता रहे है ये बहुत प्रभावशाली और शक्तिशाली कीटनाशक है जो मिर्च के पौधे के लिए बहुत फायदेमंद होता है तम्बाकू में मौजूद तत्व मिर्च के पौधे में लगे कीटों को मार देते है चूना मिर्च के पौधे में कैल्शियम की कमी को काफी तेजी से पूरा करता है और मिट्टी के PH स्तर को संतुलित करता है जिससे पौधे में फूलों की मात्रा बढ़ती है और फूल फल में कन्वर्ड होते है जिससे फूल झड़ने की समस्या खत्म हो जाती है। हल्दी एक ऑर्गेनिक कीटनाशक है जो कीटों को मरने के साथ फंगल संक्रमण को भी रोकती है। मिर्च के पौधे में इन तीनों चीजों से बने जैविक कीटनाशक का उपयोग जरूर करना चाहिए।

यह भी पढ़े गुड़हल के पौधे में सैकड़ों फूल आएंगे की लोग देखकर दंग रह जायेंगे, बस एकबार डालें ये खाद माली भी नहीं बताएगा ये सस्ता राज

इस तरह करें इस्तेमाल

मिर्च के पौधे में तम्बाकू, चूना और हल्दी से बने जैविक कीटनाशक का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले इसे तैयार करने की विधि को जानना है इसे बनाने के लिए एक लीटर साफ पानी में एक चम्मच चूना, 2 चुटकी तम्बाकू और एक चम्मच हल्दी को डालकर 12 घंटे के लिए छोड़ देना है फिर 12 घंटे बाद इसमें 3 लीटर पानी ओर मिलाना है जिसे आपका कीटनाशक फर्टिलाइजर तैयार हो जायेगा इसे एक स्प्रे बोतल में भरना है और मिर्च के पौधे में अच्छे से तेज तेज स्प्रे करना है इसका स्प्रे सुबह या शाम के समय करना है ऐसा करने से पौधे में लगी सभी बीमारियां खत्म हो जाएगी और मिर्च की उपज शानदार प्राप्त होगी। जब तक पौधे में रोग लगा है तब इसका इस्तेमाल हफ्ते में 3 बार करना है यानि एक दिन छोड़कर कर सकते है।

यह भी पढ़े बरसात में बिना फेल हुए 100% लगेगी करी पत्ते की कटिंग, सबसे सरल तरीका अपनाओ ढेर सारी पौधे में पत्तियां पाओ

Leave a Comment