सिर्फ नाम की सोना नहीं बल्कि सोने से भरेगी आपकी तिजोरी, करिये इस बकरी का पालन होगी नोटों की बारिश

सिर्फ नाम की सोना नहीं बल्कि सोने से भरेगी आपकी तिजोरी, करिये इस बकरी का पालन होगी नोटों की बारिश। तगड़ी डिमांड के साथ मिलेगी अच्छी कीमत।

बकरी पालन से कमाई

पशुपालन करके अगर अधिक कमाई करना है तो इसके लिए अच्छे नस्ल के पशु का पालन भी जरूरी होता है। इसी तरह अगर आप बकरी का पालन कर रहे हैं और उससे अपने आमदनी बढ़ाना चाहते हैं, मुनाफा प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे अच्छी नस्ल की बकरी का पालन करना चाहिए। जिससे आपको उतनी ही मेहनत में लाखों का मुनाफा हो सके।

तो आज हम ऐसे ही एक बकरी के बारे में जानने वाले हैं, जिसके पालन में अलग से कोई मेहनत नहीं करनी है, सामान्य बकरे की तरह ही उसका पालन करेंगे ,लेकिन उससे कमाई दूसरी बकरियों की नस्ल से कहीं अधिक है। चलिए जानते हैं वह कौन सी बकरी है, उसकी कीमत कितनी है और उससे कमाई कितनी होगी।

सोनपरी नस्ल की बकरी

दरअसल, हम सोनपरी नस्ल की बकरी की बात कर रहे हैं। सोनपरी नस्ल की बकरी की डिमांड बाजार में बढ़ती जा रही है। आपको बता दे कि जो लोग बकरी का मांस खाना पसंद करते हैं, उन्हें इस बकरे का मांस बहुत स्वादिष्ट लगता है। यह बकरी देखने में भी सुंदर लगती है। इसकी देखभाल भी आसान है। आप इसको घर के किसी कोने में बांधकर इससे पैसे कमा सकते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे की सोनपरी नस्ल की बकरी को बनाने के लिए बरारी और ब्लैक बंगाल से क्रॉस ब्रीड किया जाता है। उसके बाद यह बकरी तैयार होती है। इसका रंग भूरा होता है, और इस बकरी के सिर से लेकर के पूंछ तक काले रंग की लाइन खींची हुई नजर आती है। जिससे यह बेहद आकर्षित दिखती है।

इसके अलावा इस बकरी के गले पर आपको काले रंग के गोल-गोल धब्बे देखने को मिलेंगे। इसके सींघ की बात करें तो यह पीछे की तरफ मुड़ी हुई रहती है। इस तरह इन बातों को ध्यान में रखकर आप इस बकरी की पहचान कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इस बकरी को अगर पालना है तो इसकी कीमत और कमाई कितनी होगी।

सिर्फ नाम की सोना नहीं बल्कि सोने से भरेगी आपकी तिजोरी, करिये इस बकरी का पालन होगी नोटों की बारिश

यह भी पढ़े- पालना है तो बाहुबली भैंस पाले, देगी 1200 लीटर दूध, खेती-किसानी में भी आएगी, जानिये इसका नाम और खासियत

सोनपरी नस्ल की बकरी की कीमत

सोनपरी नस्ल की बकरी का पालन वह लोग ज्यादा करते हैं जो मांस का उत्पादन करना चाहते हैं। क्योंकि मुख्य तौर पर इससे अच्छा मांस मिलता है, और लोगों को इसका मांस पसंद भी आता है। इससे अच्छा-खासा वजन भी मिलता है। जी हां आपको बता दे की सोनपरी नस्ल के वयस्क बकरों के वजन तकरीबन 25 से लेकर के 28 किलो तक होते है। जिससे आसानी से 20 से ₹25000 मिल जाते हैं। लेकिन यह कीमत और ज्यादा भी हो सकती है।

इससे हिसाब लगाया जाए तो अगर एक व्यक्ति 10 बकरा या बकरी का भी पालन करता है तो उससे डेढ़ से ₹200000 बिना किसी मुश्किल के कमा सकते हैं। वही बकरी का वजन और डिमांड ज्यादा हुआ, तो यह कमाई ढाई से तीन लाख तक हो सकती है। इस तरह यह बकरी पशुपालको के लिए मुनाफे का सौदा है।

यह भी पढ़े- बंजर जमीन से 4 सालों तक बरसेगा पैसा, इस घास की खेती से होंगी अंधाधुंध कमाई, पशुओं के लिए है संजीवनी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद