फूलगोभी की ये अगेती किस्म की खेती से होगी छप्परफाड़ कमाई, जुलाई-अगस्त में करें बुवाई सिर्फ 50 दिनों में खेती से आएंगे 1.5 लाख, जाने नाम

On: Friday, July 25, 2025 10:32 AM
फूलगोभी की ये अगेती किस्म की खेती से होगी छप्परफाड़ कमाई, जुलाई-अगस्त में करें बुवाई सिर्फ 50 दिनों में खेती से आएंगे 1.5 लाख, जाने नाम

फूलगोभी की ये अगेती किस्म की खेती बहुत लाभकारी साबित होती है इसकी खेती में ज्यादा दिन नहीं लगते है और कमाई बहुत जबरदस्त होती है तो चलिए जानते है कौन सी किस्म है।

फूलगोभी की ये अगेती किस्म की करें खेती

फूलगोभी की ये किस्म की खेती के लिए जुलाई अगस्त का महीना सबसे उपयुक्त होता है ये किस्म न केवल ज्यादा उत्पादन देने वाली होती है बल्कि ये कई रोगों के प्रति प्रतिरोधी और उच्च गुणवत्ता वाली भी होती है जिससे इसकी कीमत बाजार में अच्छी मिलती है इसके फूल सफेद, ठोस और स्वादिष्ट होते है। आप इसकी खेती से बहुत जबरदस्त मुनाफा कमा सकते है हम बात कर रहे है फूलगोभी की अर्ली कुंवारी किस्म की खेती की ये फूलगोभी की एक अगेती किस्म है जो जल्दी तैयार होती है और छोटे बगीचे के लिए भी उपयुक्त है।

यह भी पढ़े जुलाई में इस सब्जी को लगाएं डबल मुनाफा कमाएं, एक एकड़ में होगी बंपर उपज के साथ दिन दूनी रात चौगुनी कमाई, जाने नाम

कैसे करें खेती

अगर आप फूलगोभी की अर्ली कुंवारी किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में जानकारी होनी चाहिए जिससे खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। फूलगोभी की अर्ली कुंवारी किस्म की खेती के लिए जल निकास वाली बलुई दोमट और चिकनी दोमट मिट्टी अच्छी होती है इसकी बुवाई से पहले खेत की मिट्टी की गहरी जुताई करनी चाहिए और मिट्टी में जैविक खाद डालनी चाहिए। इसकी खेती के लिए नर्सरी में बीज बोने के बाद 25-30 दिन में पौधे रोपाई के लिए तैयार हो जाते है पौधों को लगाते समय 45×45 सेमी की दूरी रखनी चाहिए। बुआई के बाद फूलगोभी की अर्ली कुंवारी किस्म की फसल करीब 50 से 55 दिनों में तैयार हो जाती है।

कितनी होगी कमाई

अगर आप फूलगोभी की अर्ली कुंवारी किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई देखने को मिलेगी एक एकड़ में फूलगोभी की अर्ली कुंवारी किस्म की खेती करने से करीब 72 क्विंटल की पैदावार मिलती है आप इसकी खेती से 1.5 लाख रूपए की कमाई कर सकते है। फूलगोभी की अर्ली कुंवारी किस्म की खेती बहुत लाभकारी साबित होती है ये एक अधिक पैदावार देने वाली किस्म है।

यह भी पढ़े जुलाई-अगस्त में सोयाबीन की ये किस्म लगाएं, 3 महीने में खेती से तगड़ा मुनाफा कमाएं मार्केट में है बहुत डिमांड, जाने नाम और विशेषताएं

Leave a Comment