पीले फूल की खेती कर बन जायेंगे मालामाल, एक बार कर दी बुवाई तो होगी छप्परफाड़ कमाई, जाने फूल का नाम

पीले फूल की खेती कर बन जायेंगे मालामाल, एक बार कर दी बुवाई तो होगी छप्परफाड़ कमाई, जाने फूल का नाम।

पीले फूल की खेती से बन जायेंगे मालामाल

अगर आप भी खेती किसानी के जरिये अच्छी खासी आमदनी कमाना चाहते है तो इस पीले फूल की खेती आपको बना देगी मालामाल। इस पीले फूल की डिमांड बाजार में बहुत होती है और सिर्फ इस फूल की ही नहीं इस फूल के बीजों की भी डिमांड बाजार में बहुत तगड़ी होती है अगर आप इस पीले फूल की खेती करते है तो आपको बहुत जबरदस्त मुनाफा देखने को मिलेगा और आपको इस पीले फूल की खेती से सिर्फ और सिर्फ फायदा ही होगा है। हम बात कर रहे है सूरजमुखी फूल की खेती की इस फूल की खेती कर हर कोई धनवान बन सकता है।

यह भी पढ़े बेहद करामाती है ये बलशाली फल, सेवन करते ही बुढ़ापे में आएगी जवानी वाली फौलादी ताकत, जाने नाम और काम

सूरजमुखी फूल की खेती

सूरजमुखी फूल की खेती करने से पहले बता दें की सूरजमुखी एक सदाबहार फसल है जिसकी बुवाई रबी सीजन की शुरुआत में की जा सकती है। सूरजमुखी फूल की खेती कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, ओडिशा और बिहार में ज्यादा तर की जाती है। सूरजमुखी की खेती के लिए रेतीली दोमट मिट्टी और काली मिट्टी सबसे ज्यादा उपयुक्त मानी जाती है छिड़काव विधि के मुकाबले कतार विधि से ही सूरजमुखी के बीजों की बुवाई करनी चाहिए। इसके अलावा मिट्टी का PH 6.5 और 8.0 के बीच होना ही आवश्यक होता है।

सूरजमुखी फूल से मुनाफा

सूरजमुखी फूल की खेती कर के आप इसके फूलों को बाजार में अच्छी खासी कीमत में बेच सकते है सूरजमुखी फूल की डिमांड बाजार में बहुत ज्यादा मात्रा में होती है क्योकि सूरजमुखी फूल का डेकोरेशन बहुत अच्छा और सुंदर होता है जिससे इसके फूल की मांग बाजार में बहुत अधिक होती है और सिर्फ फूलों की ही नहीं सूरजमुखी के बीजों की भी बहुत ज्यादा डिमांड होती है। इसके बीज बहुत ज्यादा फायदेमंद और उपयोगी होते है जिससे इसके बीजों की बिक्री बाजार में बहुत अधिक होती है आप सूरजमुखी की खेती कर के इसके फूलों और बीजों दोनों को बेच कर लाखों में मुनाफा कमा सकते है।

सूरजमुखी बीज के फायदे

सूरजमुखी बीज सेहत के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होते है इसका सेवन सेहत के लिए बहुत अच्छा माना जाता है इसके बीजों में पोषक तत्वों के गुण बहुत अधिक मात्रा में मौजूद होते है जो सेहत में बहुत शानदार फायदा करते है। इसके सेवन से हड्डियां मजबूत होती है साथ ही पाचन तंत्र के लिए भी बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होता है। इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्वों के गुण विटामिन C, विटामिन E, विटामिन B6, फाइबर, आयरन, जिंक, कॉपर, फास्फोरस और कैल्शियम जैसे तत्वों के गुण मौजूद होते है जो सेहत में बहुत अच्छा फायदा करते है।

यह भी पढ़े इस छोटे से फल की खेती से होगा लाखों का मुनाफा, एक बार कर दी बुवाई जिंदगी भर होगी कमाई, जाने इस फल का नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद