मात्र 10 हजार की लागत से कमा सकते है करोड़ों रुपए बाजार में होती है अंधाधुंध डिमांड, भारत की गली-गली में है फेमस

मात्र 10 हजार की लागत से कमा सकते है करोड़ों रुपए बाजार में होती है अंधाधुंध डिमांड, भारत की गली-गली में है फेमस।

आज जिस फसल की बात कर रहे है उस फसल का नाम रजनीगंधा है। जो की आपको बता दे की यह रजनीगंधा की खेती है। रजनीगंधा की खेती देश के साथ-साथ विदेश में भी की जा रही है, और इससे अच्छी खासी आमदनी हो रही है और भारत में इस रजनीगंधा की काफी हद तक इसकी डिमांड है। इसकी खेती कर आप काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते है इस फसल की खेती काफी लोग कर रहे है। चलिए जानते इस फसल की खेती कैसे की जाती है।

रजनीगंधा की खेती कैसे की जाती है

रजनीगंधा की खेती के लिए पहले खेत तैयार करना होगा। जिसके लिए खेतों में गोबर की खाद डालनी होगी। जिसमें मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे की प्रति एकड़ 6 से 8 ट्रॉली गोबर डाल सकते हैं। इसके अलावा एनपीके या फिर डीएपी उर्वरक डाल सकते हैं। इससे भी पौधों को अच्छा पोषण मिलेगा। फिर इसके कन्द को आपको खेतों में लगाना है। जिसमे एक एकड़ में 20000 तक के कन्द लग जाएंगे। यानी इतने कन्द का इंतजाम करना है। जिसके लिए ध्यान रहे की ताजा और अच्छी क्वालिटी के कन्द लाएं। ताकि सभी पौधे लग जाए। इस तरह आसानी से आप इन फूलों की खेती कर सकते हैं। चलिए जानते है इन फूलों से कितनी होगी कमाई।

मात्र 10 हजार की लागत से कमा सकते है करोड़ों रुपए बाजार में होती है अंधाधुंध डिमांड, भारत की गली-गली में है फेमस

यह भी पढ़े हर अंग में भरेगा ताकत से, ड्राई फ्रूट का बाप टक्कर देने आया ये अनोखा दाना, 50 के बाद भी रहेगी 20 वाली जवानी, जाने इस दाने का नाम

कहाँ की जाती है रजनीगंधा की खेती

रजनीगंधा एक शीतोष्ण जलवायु का पौधा है, किन्तु यह पूरे वर्ष मध्यम जलवायु में उगाया जाता है। भारत में समशीतोष्ण जलवायु में गर्म और आर्द्र जगहों पर इसकी अच्छी वृद्धि होती है। 30 से 350 सेंटीग्रेट तापमान रजनीगंधा के विकास और वृद्धि के लिए उपयुक्त होता है। हल्के धूप युक्त खुली जगहों में इसे अच्छी प्रकार से उगाया जा सकता है।

कमाई और निवेश

रजनीगंधा एक खूबसूरत और सुगंधित फूल है, और बाजार में इस फूल की भारी डिमांड होने के साथ कहीं-कहीं अच्छी खासी कीमत भी मिलती है। क्योंकि यह ज्यादा देर तक ताजा रहते हैं। जिससे एक एकड़ में भी किसान इस फूल को लगाकर मालामाल हो सकते हैं। तो चलिए पहले यह जानते हैं कि इसकी खेती कैसे करें। रजनीगंधा के फूलों से होने वाली कमाई की बात करें तो इसमें किसानों को अच्छा मुनाफा है। क्योंकि इसमें कंपटीशन बहुत ज्यादा नहीं दिखाई दे रहा है। जिसमें अगर एक एकड़ से अनुमान लगाया जाए तो करीब 1 लाख तक फूल मिल जाएंगे। जिससे होने वाली कमाई की बात करें तो कम से कम एक और अच्छी बिक्री के साथ कीमत मिली तो ₹6 लाख तक की कमाई हो सकती है। क्योंकि रजनीगंधा के फूल कहीं एक-दो रुपए में जाते हैं तो कहीं 8रुपए भी कीमत मिल जाती है। तो इस तरह वह आपके ऊपर निर्भर है कि आपके बाजार में इसकी कीमत कितनी है। इस रजनीगंधा खेती एक एकड़ में आपकी लागत 60 हजार रूपये तक की आयेगी आप 60 हजार रूपये से डबल पैसा कमा सकते है। शुरू कीजिए इस फसल की खेती और बन जाए लाखों के मालिक।

यह भी पढ़े पहाड़ो की रानी कहलाने वाली ये सब्जी, किसान के खेत में लगा देगी ATM मशीन, बाजार में बिकती है 1500 रूपये किलो

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद