पूरे साल में 3 बार कर सकते है इस विदेशी सब्जी की खेती, 30 दिन में होती तैयार बाजार में खूब डिमांड बिकती है 100 रूपए किलो, जाने नाम और काम।
साल में 3 बार कर सकते है इस सब्जी की खेती
आज हम आपको एक ऐसी विदेशी सब्जी के बारे में बता रहे है जो सेहत के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी साबित होती है इस सब्जी को खाने से आँखों की रोशनी तेज होती है जिससे बरसों पुराना चश्मा लगा भी उतर जाता है। इसलिए इस सब्जी को लोग खाना काफी ज्यादा पसंद करते है इस सब्जी की डिमांड बाजार में बहुत होती है। आप इस सब्जी की खेती से बहुत शानदार कमाई कर सकते है क्योकि इसकी मांग और कीमत दोनों ही ज्यादा मात्रा में होती है। हम बात कर रहे है जुकिनी सब्जी की जुकिनी सेहत के लिए बहुत गुणकारी मानी जाती है।
जुकिनी सब्जी की खेती
अगर आप जुकिनी सब्जी की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में अच्छे से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी या तकलीफ नहीं होगी और उत्पादन भी बहुत बंपर होगा। आपको बता दें जुकिनी की बुआई नवंबर से दिसंबर के बीच करनी चाहिए। जुकिनी की खेती के लिए जल निकासी वाली बलुई दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त होती है एक हेक्टेयर के खेत में जुकिनी की बुआई के लिए करीब 5 से 6 किलोग्राम बीज पर्याप्त होते है। खेत में मेड़ बनाकर उस पर पंक्तियों में बीजों की बुआई करनी चाहिए। मेड़ों के बीच 1.5 फ़ुट की दूरी और बीजों के बीच 1 फ़ुट की दूरी रखनी चाहिए। बुआई के बाद इसकी फसल करीब 30 दिन में तैयार हो जाती है।
कितनी होगी कमाई
अगर आप जुकिनी सब्जी की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त ताबड़तोड़ कमाई देखने को मिलेगी क्योकि जुकिनी बाजार में बहुत बिकती है इसकी डिमाडं खूब ज्यादा मात्रा में होती है। एक एकड़ में जुकिनी सब्जी की खेती करने से 80 क्विंटल तक पैदावार मिलती है ये बाजार में 60 रूपए से लेकर 100 रूपए किलो की कीमत पर बिकती है। आप इसकी खेती से लाखों रूपए की कमाई कर सकते है। इसकी खेती साल में 3 बार कर सकते है।