मिल रहे 48 हजार, खेतो में लगा दें तार, जंगली जानवर खेतों में नहीं घुसेंगे, जानिये क्या है सरकार की तारबंदी योजना, किसे मिलेगा लाभ, और कैसे करना है आवेदन।
सरकार की तारबंदी योजना
किसान अगर खेत की सुरक्षा नहीं करेंगे तो उन्हें खेती में कोई फायदा नहीं है। बल्कि नुकसान ही होगा। क्योंकि जानवरों का प्रकोप और ज्यादा बढ़ता जा रहा है। इसीलिए किसानों की फसल की सुरक्षा की चिंता भी बढ़ रही है। ऐसे में तार लगाना एक बढ़िया ऑप्शन है। इससे किसान खेतों की सुरक्षा कर पाएंगे और अपनी फसलों को जंगली जानवरों से बचा सकते हैं। लेकिन तार लगाने के लिए सभी किसानों के पास इतना पैसा नहीं होता है। क्योंकि तार महंगे आते हैं। इसीलिए सरकार उनकी मदद करने के लिए तारबंदी योजना चला रही है।
दरअसल यह योजना राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही है। जिसमें किसानों की मदद करने के लिए तगड़ी रकम दी जा रही है। ताकि वह कम खर्चे में खेतों में तार लगा सके। तो चलिए जानते हैं और किसानों को तारबंदी योजना के तहत कितना अनुदान दिया जा रहा है, और इसके लिए कौन-से किसान पात्र होंगे और लाभ लेने के लिए आवेदन कहां पर करना होगा।
कितना मिल रहा अनुदान
किसान खेत में तार लगाकर फसलों की चिंता बिल्कुल छोड़ सकते है। जिसके लिए सरकार तारबंदी योजना के अंतर्गत 50 से 70 फीसदी तक का अनुदान दे रही है। जिसमें आपको बता दे कि 400 रनिंग मीटर तारबंदी में लघु और सीमांत किसानों को यूनिट कॉस्ट का 60 फीसदी यानि की 48 हजार रु या जो भी खर्चा आएगा इतने अनुदान के भीतर वो सरकार देगी। इसके आलावा अन्य किसानों के लिए यूनिट कॉस्ट का लगभग 50 फीसदी यानि की 40 हजार रु की अनुदान की राशि मिलेगी।
लेकिन अगर किसान सामुदायिक रूप से आवेदन करते है तो इसमें उन्हें 10 या उससे ज्यादा किसान है तो कम से कम 5 हेक्टेयर में तारबंदी होने पर यूनिट कॉस्ट का करीब 70 फीसदी यानि की 56 हजार रु एक किसान को 400 मीटर के लिए अनुदान मिलेगा। इस तरह अनुदान की राशि निर्धारित की आएगी।
यह भी पढ़े- बकरी पालकों को ₹50 लाख रुपए दे रही सरकार, जानिये कैसे उठाएं इस सब्सिडी का लाभ
किसे मिलेगा लाभ
तारबंदी योजना का लाभ उन किसानों को मिलेगा जिनके पास एक निश्चित अनुपात में भूमि होगी। जिसमें यह निर्देश है कि किसान के पास कम से कम 1.5 हेक्टेयर भूमि एक ही जगह पर हो। लेकिन अगर आवेदक किसान के पास इससे कम है तो वह लाभ लेने के लिए दो या दो से ज्यादा किसान का समूह बना सकते है। जिसमें 1.5 हेक्टेयर या इससे ज्यादा जमीन फ़ायदा मिलगा। लेकिन अगर अनुसूचित जनजाति के क्षेत्र में 0.5 हेक्टेयर भूमि होने पर भी लाभ मिल रहा है। इस तरह पात्र किसानों को ही लाभ मिलेगा। क्योकि उन्ही को इस योजना जरूरत है।
ऐसे करें आवेदन
अगर आप एक पात्र किसान है तो इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। जिसमें राज किसान साथी पोर्टल पर जाकर जन आधार के द्वारा कर सकते है, या फिर अगर आप चाहे तो ई-मित्र पर जाकर भी आवेदन करवा सकते है। जिसके लिए आपके कुछ दस्तावेज होने चाहिए। जैसे कि आपके जमीन का नक्शा, आधारकार्ड, और जन आधार कार्ड आदि। जिसके साथ आप आवेदन करने जा सकते है। अगर आप पात्र हुए तो लाभ मिल जाएगा।