बढ़ता तापमान धान के किसानों के लिए बना काल, धान की नर्सरी पीली पड़ रही है? तो शाम के समय इस चीज का करें छिड़काव

On: Saturday, June 14, 2025 9:00 AM
धान की नर्सरी पीली होना

किसान भाई अगर धान की नर्सरी सूख रही है, पत्तियां पीली पड़ रही है, तो चलिए आपको बताते हैं शाम के समय कौन सा कार्य करना है-

धान की नर्सरी पीली होना

धान की कुछ किसानों ने समय पर बुवाई कर दी है। जिससे नर्सरी तैयार हो रही है। लेकिन कुछ किसानों का कहना है की पत्तियां पीली पड़ रही है, पौधे सूखते हुए दिखाई दे रहे हैं, ऐसे में किसानों को इस बात का समाधान ढूंढना चाहिए और समय पर उपाय करना चाहिए। ताकि समस्या ज्यादा ना बढ़ जाए, नहीं तो पौधे का विकास रुकने से, पौधे सूखने से, पैदावार घट सकती है. जिससे किसान को नुकसान हो सकता है।

बढ़ता तापमान किसानों के लिए बना काल

इस समय भयंकर गर्मी पड़ रही है कई जिलों में तापमान 45 डिग्री से पार जा रहा है। ऐसे में यह तापमान किसानों के लिए काल बन गया है। धान की नर्सरी सूखने लग गई है। पत्तियां पीली पड़ रही है। जिससे किसान बड़े चिंतित नजर आ रहे हैं। लेकिन उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है इसका भी समाधान है।

यह भी पढ़े- किसानों को नकली खाद या दवाई बेचने वाले अब सिर्फ जुर्माने से नहीं छूटेंगे होगी कड़ी कार्यवाही, जाने कृषि मंत्री ने क्या कहा

शाम के समय करें यह काम

किसान भाई धान की नर्सरी तैयार हो गई है और खेत में अगर जमीन पर दरारें दिखाई दे रही है तो आपको सूरज ढल जाने के बाद सिंचाई करना चाहिए। इसके अलावा पत्तियां पीली पड़ रही है, तो पौधे का विकास नहीं हो रहा तो, ऐसे में कार्बेन्डाजिम और हमिक एसिड का छिड़काव कर सकते हैं।

शाम के समय ही इसका छिड़काव करना चाहिए। इससे पौधे का विकास होने लगता है। धान की नर्सरी सूखती नहीं है। हमिक एसिड पौधों को पोषक तत्व देता है। मिट्टी के गुणवत्ता में भी सुधार करता है। वही कार्बेन्डाजिम का इस्तेमाल फंगल रोगों को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है।

यह भी पढ़े- धान की खेती का खर्चा आधा, समय की भी बचत, बुवाई के लिए डायरेक्ट राइस सीडर मशीन पर 50% सब्सिडी दे रही सरकार, जानिए इसके फायदे

Leave a Comment