किसानों को पीला शिमला मिर्च का बीज सिर्फ ₹70 में मिल रहा, घर बैठे इस राष्ट्रीय संस्था से बीज मंगा सकते हैं

On: Sunday, October 26, 2025 12:17 PM
घर बैठे बीज कहां से मंगाएं

किसान अगर शिमला मिर्च इस समय लगाना चाहते हैं, तो बता दें कि पीला शिमला मिर्च का बीज राष्ट्रीय बीज निगम के पोर्टल पर सस्ते में मिल रहे हैं।

पीला शिमला मिर्च का बीज

पीला शिमला मिर्च के बीज राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड के पोर्टल पर मिल रहे हैं, जो कि बढ़िया गुणवत्ता वाले बीज हैं। इसे घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं। इसके बारे में बताया गया है कि यह पीला शिमला मिर्च कलरफुल प्लेटिंग के लिए एकदम सही विकल्प होगा। इसका फ्लेवर मीठा, जूशी और हल्का फ्रूटी होता है। इसकी खेती करेंगे तो मीडियम साइज के बड़े-बड़े, एक समान फल मिलेंगे।

इसमें कई तरह के न्यूट्रिशनल फायदे भी हैं, इसमें विटामिन A और C पाया जाता है, एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है, और फाइबर का भी अच्छा स्रोत बताया गया है। इसे सलाद के तौर पर खाया जा सकता है, तथा इसे पका कर भी खा सकते हैं। चलिए अब आपको बताते हैं इसकी कीमत।

पीले शिमला मिर्च के बीजों की कीमत

एनएससी (NSC) की वेबसाइट पर पीले शिमला मिर्च के बीज ₹70 में मिल रहे हैं, जिसमें एक ग्राम का एक पैकेट रहेगा। यहां पर 30% की छूट मिल रही है, यानी ₹100 का बीज इस समय ₹70 में मिल रहा है।

घर बैठे बीज कहां से मंगाएं

अगर आप घर बैठे बीज मंगाना चाहते हैं, तो ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। इस https://www.mystore.in/en/product/nsc-yellow-capsicum-seed वेबसाइट पर आपको पीले शिमला मिर्च के बीज के साथ-साथ सब्जियों, फलों, फूलों और अनाज के बीज भी घर बैठे ऑर्डर करने का मौका मिल रहा है। आप नेशनल सीड कॉरपोरेशन लिमिटेड (National Seed Corporation Limited) की वेबसाइट पर जाकर कोई भी बीज घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- MP के किसानों के पास होगी खाद ही खाद, लाइन नहीं बस इस सीएम हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल, 24 घंटे के भीतर मिलेगी खाद, जानिए कैसे