ये महिला 20 लाख रू सालाना एक छोटे कमरे से कमा रही, बिना मजदूरों के कमरे की खेती से हो रही मालामाल, जानिये कैसे

ये महिला 20 लाख रू सालाना एक छोटे कमरे से कमा रही, बिना मजदूरों के कमरे की खेती से हो रही मालामाल, जानिये कैसे।

20 लाख रू सालाना एक छोटे कमरे से कमा रही

सभी किसानों को हमारा नमस्कार, आज हम आपको एक ऐसी खेती की जानकारी देने जा रहे है जो कमरे में की जाती है और उस छोटे से कमरे से इतने पैसे आते है कि बड़े-बड़े खेत से उतना मुनाफा नहीं होगा। जी हाँ मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि सुमन सुखीजा जो कि द्वारका दिल्ली की रहने वाली है एक कमरें में खेती करके सालाना 20 लाख कमा रही है। चलिए आपको बताते है वह क्या लगाती है और इन सबमें खर्चा कितना है जो कि कमाई से बहुत कम है।

कीड़ाजड़ी मशरूम की खेती

दरअसल वह कीड़ाजड़ी मशरूम की खेती करती है, जो कि बहुत महंगा जाता है। जिससे अच्छा खासा मुनाफा होता है। कीड़ाजड़ी मशरूम वह 20 बाय 10 के कमरे में उगाती है और लाखो कमाई करती है। क्योकि एक किलो कीड़ाजड़ी मशरूम की कीमत करें 93 हजार रु है। वहीँ अगर हिमालय के पहाड़ी में जो कीड़ाजड़ी मशरूम मिलता वह करीब 15 लाख रु में बिकता है वह भी एक किलों। बहुत लोगो को इस कीमत को सुनकर भरोसा नहीं हो रहा है। लेकिन यह सच है। चलिए अब जानते है इस खेती में उन्हें खर्चा कितना आता है।

यह भी पढ़े-गेंहू-सरसों की बिजाई से पहले करें 30 रु का ये काम, बंपर पैदावार से होगी तगड़ी कमाई, किसानों को फायदा ही फायदा

कीड़ाजड़ी मशरूम की खेती खर्चा

कीड़ाजड़ी मशरूम की खेती में अन्य खेती के मुकाबले कई चीजों की जरुरत नहीं होती जैसे कि मजदूरों की जरूरत नहीं होती जिससे इसका खर्चा बच जाता है और टेंशन भी इसके लिए नहीं होती। क्योकि आजकल मजदूरी, फसल की तकवारी इन सब में बड़ी दिक्क्त आती है। लेकिन फिर भी कीड़ाजड़ी मशरूम की खेती में लाखो का खर्च बैठता है। जिसमें शुरूआती दिनों में करीब 3 से 5 लाख रू खर्च हो जाते है। लेकिन कमाई भी तगड़ी होती है। इसकी डिमांड धीरे-धीरे बढ़ेगी और मुनाफा होगा।

यह भी पढ़े-बिना जमीन और छत के दिवार पर उगेंगी सब्जियां, ये जबरदस्त जुगाड़ Video में देखें, हरी सब्जियां लगाने की टेंशन खत्म

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment