ये अद्भुत फल बुढ़ापे को करेगा फटाफट गायब, एक बार कर ली खेती तो किसानों के जीवन में आ जयेगी पैसों की बाढ़, संभाले नहीं संभाल पाएंगे नोटों की गड्डियां

ये अद्भुत फल बुढ़ापे को करेगा फटाफट गायब, एक बार कर ली खेती तो किसानों के जीवन में आ जयेगी पैसों की बाढ़, संभाले नहीं संभाल पाएंगे नोटों की गड्डियां

क्या है इस फल का नाम ?

इस फल के फायदे इतने बेहतरीन हे की किसान इससे आसानी से तगड़ी कमाई कर सकते है और वो भी बहुत ही कम लागत में इसमें विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है जो आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करता है। इस फल में मौजूद पॉलीफेनोल हानिकारक विषाक्त पदार्थों से लड़ सकता है और बीमारियों के खतरे को कम कर सकता है। इसमें जीवाणुरोधी और एंटी-वायरल गुण भी होते हैं, ये कई जोखिम बीमारियों से लड़ता है, इससे इसकी डिमांड भी बाजार में बहुत ही अधिक है, हम बात कर रहे है चीकू फल की।

ये अद्भुत फल बुढ़ापे को करेगा फटाफट गायब

यह भी पढ़ें आखिर क्यों रहता है चंदन के पेड़ों पर सांपो का बसेरा, रहस्य जान कर खिसक जाएगी पैरों तले जमीन, किसानों को पलभर में बना देगा मालामाल

कैसे की जाती है इसकी खेती ?

इस अनोखे फल की खेती करने के लिए सबसे पहले रेतीली और दोमट मिट्टी वाली जमीन की जरुरत होगी, मिट्टी का ph मान 5.6 होना चाहिए अच्छी पैदावार के लिए खेत की गहरी जुताई करें और मिट्टी को तैयार करने के लिए रोटावेटर का इस्तेमाल करें। पौधे लगाने के बाद जब तक फल पूरी तरह से पक न जाएं, तब तक उन्हें न तोड़ें। फल को पकने में कम से कम 2 से 3 साल का समय लगता है, आप इस फल की खेती करके अपनी आर्थिक स्थिति में भी काफी अच्छे सुधार कर सकते है और काफी अच्छी पैदावार कर सकते है।

कितना होगा इससे मुनाफा ?

इसकी कीमत 200 रूपये किलो है, इसे हर कोई व्यक्ति अपनी डाइट में शामिल करना पसंद करता है और इसकी डिमांड करता है जिससे इस फल की कीमत इतनी अधिक है लोग इसके फायदों के करण इसका अधिक से अधिक सेवन करते है, इसलिए यदि आप एक से दो एकड़ में भी इसकी खेती करके तो आपको लाखों का मुनाफा होगा।

यह भी पढ़ें Pearl Farming: सफेद और चमकदार मोती की खेती करके चमकेगी किसान भाइयों की तकदीर, कम लागत में होगी करोड़ों की कमाई, भूल जायेंगे अपनी गरीबी…

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद

Leave a Comment