ये 3 घरेलु पौधें कॉकरोचों को घर से हमेशा-हमेशा के लिए रखते है कोसों दूर, एक बार घर के गमले में लगा लिए तो कभी नहीं करना पड़ेगा शैतान कॉकरोचों का सामना

ये 3 घरेलु पौधें कॉकरोचों को घर से हमेशा-हमेशा के लिए रखते है कोसों दूर, एक बार घर के गमले में लगा लिए तो कभी नहीं करना पड़ेगा शैतान कॉकरोचों का सामना

लैवेंडर का पौधा

दोस्तों लैवेंडर का पौधा कॉकरोच को भगाने में बहुत ही ज्यादा कारगर साबित हुआ है। साथ ही यदि आप कॉकरोच को अपने घर से हमेशा के लिए दूर भागना चाहते हैं तो आप लैवेंडर के कुछ पौधों को घर के दरवाजे खिड़कियों और कॉकरोच के ठिकानों पर रख दे। घर में कॉकरोच आपको जीवन भर नजर नहीं आएंगे और यह आपके घर से हमेशा हमेशा के लिए दूर हो जाएंगे। लैवेंडर की गंध कॉकरोच को बिल्कुल भी पसंद नहीं होती जिससे वह इससे बहुत ही ज्यादा प्रभावित होते हैं और घर से भागना शुरू हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें Lucky Plant: घर की काया पलट देंगे गार्डन में लगे ये 3 पौधें, तरक्की और धन-संपत्ति को देते है निमंत्रण, इस दिशा में लगाने से होगा लाभ ही लाभ

नीम का पौधा

दोस्तों नीम का पौधा घर में लगा होने से कॉकरोच को भगाना काफी ज्यादा आसान हो जाता है। साथ ही नीम के पत्तों की गंध कॉकरोच को बिल्कुल पसंद नहीं होती है जिससे वह घर से दूर भाग जाते हैं। आप नीम के पत्तों को घर के दरवाजे खिड़कियां या फिर जहां कॉकरोच आते हैं, वहां रख सकते हैं। इससे कॉकरोच आपके घर में कभी भी प्रवेश नहीं करेंगे।

अदरक का पौधा

दोस्तों यदि आपके घर में अदरक का पौधा लगा है तो यह भी बहुत ही ज्यादा अच्छी बात है। कॉकरोच को अदरक की गंध बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होती है। अदरक की गंध बहुत ही ज्यादा तेज होती है। जिस वजह से कॉकरोच इसे देखकर बहुत ही जल्दी आपके घर से भाग जाते हैं और आपके घर में कभी भी नहीं आते हैं अदरक की कुछ कलियां आपको स्प्रे बनाकर एक स्प्रे बोतल में भर देनी है। साथ ही आपको इसमें थोड़ा सा पानी क्यों मिलना होगा। फिर आपको इस मिश्रण को अच्छी तरह से स्प्रे बोतल में बंद करके कोनों में छिड़क देना है। ऐसा करने से आपके घर में कभी भी कॉकरोच या अन्य कीड़े मकोड़े प्रवेश नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें Money Plant Tips: मुरझाते हुए मनी प्लांट में ये जादुई चीज कर देगी हरे-भरे पत्तों की भरमार, 100% गारंटी के साथ तुरंत खिलखिला जायेगा गमले में लगा मनी प्लांट

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद