एक बीघा में यह सब्जी लगाकर 1.5 लाख रु कमा रहा किसान, एक बार की खेती से 4 महीने तक आते हैं पैसे, जानिए लागत

एक बीघा में यह सब्जी लगाकर 1.5 लाख रु कमा रहा किसान, एक बार की खेती से 4 महीने तक आते हैं पैसे, जानिए लागत।

कम लागत में अधिक कमाई

नमस्कार किसान भाइयों आज हम आपको एक ऐसी खेती के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिसमें आप कम लागत में अधिक कमाई कर सकते हैं। जी हां आपको बता दे की बाराबंकी जिले के किसान ललित कुमार बैगन की खेती करके कम जमीन से ज्यादा मुनाफा कमा रहे हैं। वह कहते हैं की लागत भी कम आती है और एक फसल से ही डेढ़ लाख कमाई हो जाती है। 4 महीने की है फसल रहती है।

एक बार लगाकर 4 महीने तक यह कमाई करते हैं और एक बीघा से ही इन्हें इतना फायदा हुआ है कि इस साल इन्होंने तीन बीघा में यह सब्जी लगा दी है। तो चलिए आपको इस सब्जी के बारे में बताते हैं कि इसकी खेती कैसे होती है और लागत कितनी आती है।

बैगन की खेती

दरअसल हम बैगन की खेती के बात कर रहे हैं। किसान ललित बैगन की खेती करके अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। वह बताते हैं कि इसमें उन्हें ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती। बस एक बार अच्छे से खेत तैयार करते हैं और नर्सरी लगाकर पौधे की रोपाई करते हैं। खेत में दो-तीन बार गहरी जुताई करते हैं। जिससे मिट्टी बढ़िया भुरभुरी हो जाती है और गोबर खाद डालकर खेत को उपजाऊ बनाते हैं।

60 दिन के भीतर उनकी फसल तैयार हो जाती है और यह मंडी में पहुंचने लगती है। जिसमें इन्होंने बताया कि गोल वाला जो बैगन होता है उसकी मांग ज्यादा होती है। कीमत भी अच्छी मिलती है। लेकिन साथ में लंबा वाला बैगन भी लगाते हैं क्योंकि उसकी भी अच्छी बिक्री हो जाती है।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: गुड़हल के पौधे में सैकड़ो फूल आएंगे, रसोई में रखी 1 चम्मच चीज मिट्टी में डालें, फूल ही फूल नजर आएंगे पत्तियां भी होंगी चमकदार

बैगन की खेती में लागत

हमने मुनाफे की तो बात कर ली अब लागत की भी बात कर लेते हैं। जिसमें लागत बेहद कम है। इसीलिए आज हम आपको इस खेती की जानकारी दे रहे हैं। जी हां बता दे की 8 से 10000 रुपए वह बैगन की खेती में खर्च करते हैं और कमाई डेढ़ लाख तक लेते हैं। यह सिर्फ एक बीघा का लागत और मुनाफा है। अगर किसान बड़े पैमाने पर बैगन की खेती करते हैं तो और ज्यादा कमा सकते हैं।

लेकिन उसके लिए आपके पास बाजार होना चाहिए। सब्जी तैयार होते ही आप बाजार में फटाफट बिक्री कर सके। बैगन की खेती में किसानों को एक फायदा यह है कि इसमें रोग बीमारी कम आती है। लंबे समय की है फसल है, ज्यादा कमाई होती है।

यह भी पढ़े- नवंबर के अंत तक कर ले इस सब्जी की खेती, मंडी में होगी शानदार एंट्री, ₹65 तक मिलेगी कीमत हो जाएंगे अमीर

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद