महिलाओं को मिलेगा फ्री LPG कनेक्शन, पीएम मोदी ने दिया नवरात्र का तोहफा, अब मिलेगी धुएं से मुक्ति

On: Friday, September 26, 2025 5:00 PM
महिलाओं को मिला नवरात्रि में तोहफा

महिलाओं को मिलेगा फ्री LPG कनेक्शन का फायदा, जिसमें 25 लाख अतिरिक्त मुफ्त एलपीजी कनेक्शन पीएम उज्जवला योजना के तहत बांटे जाएंगे-

महिलाओं को मिला नवरात्रि में तोहफा

नवरात्र में मां दुर्गा की पूजा होती है ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को एक उपहार दिया है। दरअसल, महिलाओं को मिलेगा फ्री LPG कनेक्शन, जिसमें आपको बता दे कि पीएम उज्जवला योजना के अंतर्गत 25 लाख अतिरिक्त मुक्त एलपीजी कनेक्शन देने का ऐलान किया गया है। जिसमें तेल मंत्रालय का कहना है कि इसमें 676 करोड रुपए खर्च होंगे जिसकी मंजूरी मिली है। इसके अंतर्गत 512.5 करोड रुपए से 25 लाख डिपॉजिट फ्री कनेक्शन का फायदा दिया जाएगा। जिसमें प्रति कनेक्शन 2050 रुपए का खर्चा होगा।

इसमें सिलेंडर पाइप रेगुलेटर गैस बुकलेट इंस्टॉलेशन आदि चीज दी जाएगी। इस तरह पहले सिलेंडर और चूल्हा महिलाओं को मुफ्त में मिलेगा। साथ ही LPG कलेक्शन पहले रिफिल और स्टोर के लिए महिलाओं को कोई खर्चा नहीं करना पड़ेगा। इस तरह महिलाओं के लिए यह बड़ी सौगात है अब लकड़ी कंडा वाला चूल्हा जलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

पीएम मोदी ने महिलाओं को दिया सम्मान

नवरात्र में मां दुर्गा की पूजा की जाती है। इस अवसर पर महिलाओं को भी बड़ी खुशखबरी मिली है। जिसमें पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि नवरात्र में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा महिलाओं को देवी दुर्गा के समान सम्मान मिला है। इससे यह साफ होता है कि हमारे देश के पीएम महिलाओं का कितना सम्मान करते हैं। उज्ज्वला योजना से रसोई के धुएं से मुक्ति महिलाओं को मिलेगी और महिलाओं की सेहत बेहतर होगी। उनके जीवन में बड़ा बदलाव देखने को इससे मिलेगा।

इस तरह उनका कहना था कि महिलाओं की असली ताकत और सम्मान से यह चीज जुड़ रही है, और क्रांति का रूप लेगी। देश के हर कोने में इस योजना का लाभ पहुंचेगा। जिससे महिलाओं को बहुत फायदा होगा। बता दे कि देश में 10.33 करोड़ परिवारों को उज्ज्वला योजना का फायदा मिल चुका है।

किन महिलाओं को मिलेगा फ्री LPG कनेक्शन

जैसा कि हमने जाना कि पीएम मोदी ने कहा है कि महिलाओं को नए मुफ्त एलपीजी कनेक्शन दिए जाएंगे। जिसमें आपको बता दे की वह महिलाएं इस योजना का फायदा ले पाएंगी जो की अभी तक इस योजना से नहीं जुड़ सकी है, और गरीब घर से संबंध रखती हैं, जरूरत है उन्हें एलपीजी कनेक्शन की, लकड़ी कंडा के चूल्हे में आज भी खाना बनाती हैं, धुएं से परेशान है, तो यह योजना उनके लिए लाभकारी है। इस योजना से जुड़ सकते हैं।

यह भी पढ़े- महिलाओं के खाते में आए 10 हजार रु, पीएम मोदी ने किया ट्रांसफर, लॉन्च हुई नहीं योजना, क्या आपके खाते में आया पैसा?