इस योजना के तहत महिलाओं को गाय-भैंस खरीदने के लिए 4 लाख 84 हजार रु दे रही सरकार, सीधा खाते में आएंगे पैसे जानिए योजना

महिलाएं अगर पशुपालन करना चाहती है, दुग्ध उत्पादन का व्यवसाय करना चाहती है तो चलिए इस लेख में राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली गाय-भैंस पर अनुदान योजना के बारे में बताते हैं-

महिलाओं के लिए सब्सिडी

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र और विभिन्न राज्य सरकार कई प्रकार की सब्सिडी योजनाएं चला रही है। जिससे महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाया जा सके। वह अपने पैरों पर खड़ी हो सके। अपना जीवन यापन कर सके। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड राज्य सरकार की, जहां पर महिलाओं को पशुपालन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। आजकल महिलाएं हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है, और अच्छा काम करके भी दिखा रही है।

देश में कई ऐसी महिला है जो पशुपालन करके लाखों और करोड़ों रुपए कमा रही है, तो चलिए जानते हैं इस योजना के बारे में जिसका फायदा उठाकर महिलाएं कम लागत में पशुपालन कर सकती हैं।

गंगा गाय महिला डेयरी योजना

उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा गंगा गाय महिला डेयरी योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत महिलाओं को पशुपालन करने के लिए लागत का 75% अनुदान दिया जाता है। यह सब्सिडी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और सामान्य वर्ग की महिला किसानों को मिलती है। जिसमें सामान्य वर्ग की महिला किसानों को 50% सब्सिडी मिलती है। जबकि अन्य वर्ग की किसी महिला किसानों को 75% मिलती है।

यह भी पढ़े- ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए ₹3 लाख दे रही सरकार, इस दुर्लभ फल से किसान होंगे मालामाल, तीन किस्तों में मिलता है अनुदान

आवश्यक दस्तावेज और आवेदन

अगर इस योजना का फायदा लेना चाहते हैं तो आवेदन करना होगा। जिसके लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता विवरण, भूमि प्रमाण पत्र या कोई चल-अचल संपत्ति की मालिक है तो उसका प्रमाण पत्र, दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के सदस्यता की संख्या, जाति प्रमाण पत्र आदि।

आवेदन करने के लिए महिला किसान डेयरी विकास विभाग के कार्यालय या फिर जिला सहकारी बैंक में संपर्क कर सकती हैं। स्थानीय दुग्ध सहकारी समिति में भी जाकर आवेदन कर सकती हैं। यहां पर कार्यालय में आवेदन पत्र मिलता है, जिसे भरना होता है, और जो भी आपको दस्तावेज ऊपर बताए गए हैं वह सभी साथ में जमा करने पड़ते हैं।

आपको बता दे कि इस योजना के तहत सब्सिडी के साथ लोन भी दिया जाता है। आवेदन सही पाया गया तो ऋण की स्वीकृति जल्द से जल्द दी जाते हैं, इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देना है।

यह भी पढ़े- जैविक खाद बनाने के लिए 10 हजार रु दे रही सरकार, अपनी जमीन में लगा सकते हैं वर्मी कंपोस्ट की यूनिट, बस यहां करना होगा आवेदन

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment