महिला किसान दिवस के दिन महिलाओं को बहुत बड़ी अच्छी खबर मिली है, 38000 से ज्यादा महिलाओं को आर्थिक सहयोग मिलेगा, आइये जाने क्या है सृजन योजना-
सृजन योजना क्या है
महिलाओं के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। जिसमें आज बात कर रहे हैं सृजन की, जो कि मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की महिलाओं के लिए बहुत ही अच्छी योजना है। सृजन का मतलब होता है सेल्फ रिलायंस इनिशिएटिव थ्रू जॉइंट एक्शन। इस प्रोजेक्ट के तहत अभी पहले चरण में 24000 से ज्यादा महिला किसानों को मदद मिली है, और दूसरे चरण में 19 महिला नीति नेतृत्व वाली फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी एफपीसी के द्वारा 38000 से ज्यादा महिला किसानों को फायदा मिलेगा। उन्हें आर्थिक मदद मिलेगी। जिससे खेती से आमदनी बढ़ेगी।

महिलाएं कर रही हर साल आमदनी में वृद्धि
इस योजना का फायदा लेकर महिलाएं हर साल अपनी आमदनी में वृद्धि कर रही है। बताया गया कि महिलाओं की औसतन ₹30000 हर साल बढ़ रही है। जिससे महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो रही है। आत्मनिर्भर हो रही है। उनके आर्थिक स्थिति पहले से बहुत ज्यादा मजबूत हुई है। नवंबर 2022 से नवंबर 2024 तक पहले चरण में 12 एफपीसी में 190% से ज्यादा टर्नओवर बढ़ा है जो की बहुत ही अच्छा रिजल्ट, इस योजना के तहत देखने को मिल रहा है।
सृजन के दूसरे चरण में महिलाओं को क्या फायदा होगा
सृजन योजना के अंतर्गत दूसरे चरण में महिलाओं को और ज्यादा फायदा मिलने वाला है। जिसमें सृजन के सीईओ प्रसन्न खेमरिया का कहना था कि एफपीसी की प्रशासनिक व्यवस्था और परिचालक को मजबूत बनाया जाएगा, इस पर ध्यान रहेगा। महिलाओं को नेतृत्वकारी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया जाएगा, उन्हें इसका प्रशिक्षण मिलेगा, जिससे वह स्वतंत्र रूप से अपनी कंपनिया चला पाएंगी। पर्यावरण के अनुकूल खेती को इस योजना के अंतर्गत प्रोत्साहन दिया जा रहा है।
जिससे 70% से ज्यादा किसान फसल प्रबंधन तकनीक का इस्तेमाल करेंगे। उत्पादन में वृद्धि करेंगे। इस सृजन योजना के तहत महिला किसानों को फायदा मिलेगा और पर्यावरण में प्रदूषण नहीं फैलेगा।
यह भी पढ़े- MP में महिला किसान दिवस कार्यक्रम का आयोजन, हर महिला बनेंगी लखपति- कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद